Agriculture Infrastructure Fund: एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) ने फसलों की कटाई के बाद की मैनेजमेंट सुविधाएं के बनाने से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए 30,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. जुलाई 2020 में गठित AIF फसल कटाई के बाद के इंफ्रास्ट्रक्चर और कम्युनिटी फार्म एसेट्स के निर्माण के लिए एक फाइनेंसिंग सुविधा है. एक सरकारी बयान के मुताबिक, इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2025-26 तक 1 लाख करोड़ रुपये डिस्बर्स किए जाने हैं और इंटरेस्ट सबवेंशन (Interest Subvention) और क्रेडिट गारंटी असिस्टेंस वर्ष 2032-33 तक दी जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान में कहा गया, AIF के लागू होने के ढाई साल के भीतर एआईएफ के तहत 15,000 करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि के साथ एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में प्रोजेक्ट्स के लिए 30,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- कड़कनाथ मुर्गे ने बदली किसान की किस्मत, एक साल में कमा लिया ₹25 लाख, आप भी लें आइडिया

फसल कटाई के बाद के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर जोर

Agriculture Infrastructure Fund किसानों, एग्री-एंटरप्नयोर्स, फार्मर्स ग्रुप जैसे फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPOs), सेल्फ हेल्प ग्रुप्स (SHGs) और ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप्स को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है. इससे देश में फसल कटाई के बाद के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने और कम्युनिटी एग्री एसेट्स बनाने का लक्ष्य है. एआईएफ के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Union Ministry of Agriculture) अलग-अलग अंशधारकों के बीच कई सम्मेलनों और वर्कशॉप का आयोजन करता रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ग्रेजुएशन के बाद शुरू किया फूड प्रोसेसिंग का काम, लाखों में हो रही कमाई, जानिए कैसा रहा सफर

(भाषा इनपुट के साथ)