Agriculture Export: देश का कृषि निर्यात (Agri Export) 2030 तक दोगुना होकर 100 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है. वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, फिलहाल भारत का कृषि निर्यात 50 अरब डॉलर का है. उन्होंने कहा कि भारत गुड्स एंड सर्विसेज के एक्सपोर्ट को 2030 तक 2,000 अरब डॉलर पर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाणिज्य सचिव ने ‘इंडसफूड मेला-2024’ (IndusFood Show 2024) में कहा, मुझे पूरा यकीन है कि आज भारत का 50 अरब डॉलर का निर्यात 2030 तक दोगुना होकर लगभग 100 अरब डॉलर हो जाएगा. यह दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी खाद्य और पेय प्रदर्शनी है.  सचिव ने कहा कि ‘रेडी-टू-ईट’ फूड सेगमेंट जैसे क्षेत्रों में बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने उद्योग जगत से आयातक देशों की तकनीकी मानक जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया. 

ये भी पढ़ें- Cauliflower Farming Tips: गोभी में लगते हैं ये कीट और रोग, जानिए रोकथाम का तरीका

पाबंदी के बावजूद एग्री एक्सपोर्ट अधिक रहने का अनुमान

मेले का उद्घाटन करते हुए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि चावल, गेहूं और चीनी सहित कुछ प्रमुख वस्तुओं की खेप पर लगाए गए अंकुशों के बावजूद चालू वित्त वर्ष में देश का एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट पिछले साल के 53 अरब डॉलर के स्तर से अधिक रहेगा. इससे पहले एक अधिकारी ने कहा था कि निर्यात प्रतिबंध और अंकुशों की वजह से इस वित्त वर्ष में लगभग 4 से 5 अरब डॉलर का निर्यात प्रभावित होगा. बता दें कि भारत ने गेहूं और नॉन-बासमती व्हाइट राइस के साथ चीनी के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिय ाहै. 

कार्यक्रम में बोलते हुए, ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मोहित सिंगला ने कहा कि दुनिया भर से लगभग 90 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 1,200 से अधिक प्रदर्शक और 7,500 से अधिक खरीदार तीन दिवसीय शो में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा, Choithrams, Carrefour, Khimji Ramdas, Grand Hypermarket, Nesto, Mustafa, X5, Lulu, Almaya Group, और Spar जैसी 80 से अधिक रिटेल चेन भी भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस तरह से करें केले की खेती, होगी ताबड़तोड़ कमाई