Business Idea: अगर आपके पास कोई खेती व खेती से जुड़े बिजनेस का आइडिया है, तो यह आपको 4 से 25 लाख रुपये की अनुदान राशि दिला सकता है. यह अनुदान राशि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वित्तीय सहयोग से स्थापित एग्रीबिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर (एबिक) के माध्यम से दी जाएगी.  इसके लिए आपको सिर्फ चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय वेबसाइट www.hau.ac.in पर 10 सितंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करना है. युवाओं के लिए कृषि क्षेत्र में अपना व्यवसाय स्थापित करने का एक सुनहरा अवसर है. एबिक सेंटर से प्रशिक्षण व वित्तीय सहायता लेकर युवा रोजगार खोजने की बजाय रोजगार देने वाले बन सकते हैं.

4 से 25 लाख रुपये तक की ग्रांट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्याल के प्रो. बी.आर काम्बोज के मुताबिक इस सेंटर के माध्यम से युवा छात्र, किसान, महिला व उद्यमी मार्केटिंग, नेटवर्किंग, लाइसेंसिंग, ट्रेडमार्क व पेटेंट, तकनीकी व फंडिंग से संबंधित प्रशिक्षण लेकर कृषि क्षेत्र में अपने स्टार्टअप को नया आयाम दे सकते हैं. इसके लिए छात्र कल्याण प्रोग्राम, 'पहल' और 'सफल-2024' नाम से तीन प्रोग्राम हैं.

ये भी पढ़ें- किसानों को राहत! यहां फसल बीमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ी, जानें अब कब तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

' छात्र कल्याण प्रोग्राम' में प्रोग्राम छात्रों के लिए पहली बार शुरू किया गया है जो छात्रों को उद्यमी बनाने में मदद करेगा. इस प्रोग्राम के तहत केवल छात्र ही आवेदन कर सकते हैं. चयनित छात्र को एक महीने का प्रशिक्षण व 4 लाख रुपये तक की अनुदान राशि दी जाएगी.

'पहल' इस प्रोग्राम के तहत चयनित उम्मीदवार को एक महीने का प्रशिक्षण व 5 लाख तक की अनुदान राशि दी जाएगी. यह राशि चयनित उम्मीदवार को एकमुश्त दी जाएगी. 'सफल'  प्रोग्राम के तहत चयनित उम्मीदवार को एक महीने का प्रशिक्षण व 25 लाख तक की अनुदान राशि दी जाएगी. यह राशि चयनित उम्मीदवार को दो किस्तों में दी जाएगी.

फ्री आवेदन करने का मौका

आवेदक को अपने आइडिया का प्रपोजल एचएयू की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना है जोकि फ्री है. इसके बाद उस आइडिया का यूनिवर्सिटी वैज्ञानिक व इंक्यूबेशन कमिटी द्वारा एक महीने के प्रशिक्षण के लिए चयन किया जाएगा. एक महीने के प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार द्वारा गठित कमिटी आवेदक के आइडिया को प्रस्तुत करावाएगी और चयनित आवेदक को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा अनुदान राशि मंजूर की जाएगी.

ये भी पढ़ें- किसानों को बड़ी राहत! योगी सरकार ने पहली बार अन्नदाताओं को इस काम के लिए दिए ₹32.55 लाख, जाने डीटेल

भारत सरकार ने महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए 10% अतिरिक्त अनुदान राशि देने का प्रावधान रखा है. इसके साथ ही युवा, किसान व उद्यमी एबिक सेंटर के माध्यम से कृषि क्षेत्र में प्रोसेसिंग, मूल्य संवर्धन, सर्विसिंग, पैकेजिंग व ब्रांडिंग करके बिजनेस की अपार संभावनाएं तलाश सकते हैं. इस सेंटर से अब तक जुड़े युवा उद्यमी व किसानों ने  न केवल अपनी कंपनी का टर्नओवर करोड़ों रुपये तक पहुंचाया है बल्कि उन्होंने दूसरे लोगों को रोजगार भी प्रदान किया है.