Grain ATM: देश के तमाम हिस्‍सों में एटीएम का इस्‍तेमाल आपने कैश ट्रांजैक्‍शन के लिए किया होगा, लेकिन ओडिशा के भुवनेश्‍वर में एक ऐसा ATM लगा है जो पैसा नहीं, अनाज उगलता है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में इस ग्रेन ATM (अनाज वितरण मशीन) को लॉन्‍च किया गया है. इस अनाज एटीएम के जरिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लाभार्थी 24x7 अनाज ले सकेंगे. ऐसे में लोगों को राशन लेने के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी.

5 मिनट में 50 किलो अनाज बांटेगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अनाज वितरण मशीन की खासियत ये है कि ये 5 मिनट में 50 किलो अनाज भरने की क्षमता रखती है. ओडिशा के खाद्य मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने 8 अगस्त को भारत में वर्ल्ड फूड डिस्ट्रिब्यूशन इवेंट के डिप्टी कंट्री डायरेक्टर नोजोमी हाशिमोतो की मौजूदगी में इस अन्नपूर्ति ATM को लॉन्च किया. जल्‍द ही इसे राज्‍य के अन्‍य जिलों में लगाए जाने की योजना है.

अनाज निकालने की प्रक्रिया बहुत आसान

इस एटीएम से अनाज निकालने की प्रक्रिया को काफी आसान बनाया गया है.  खाद्य मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस मशीन से अनाज निकालने के लिए किसी भी राशनकार्ड होल्‍डर को  अपना आधार या राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के बाद अनाज लिया जा सकता है. ATM चौबीस घंटे चावल/गेहूं वितरित करेगा. बता दें कि देश का पहला ग्रीन एटीएम साल 2021 में हरियाणा के गुरुग्राम में स्थापित किया गया था