बेमौसम बारिश से किसानों का नहीं होगा 'आटा गीला', गेहूं उत्पादन पर सरकार ने दिया बड़ा बयान
Wheat Production: केंद्र सरकार ने कहा कि हाल के खराब मौसम के बावजूद कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) के दूसरे अनुमान के अनुसार इस साल देश का कुल गेहूं उत्पादन (Wheat Production) रिकॉर्ड 11.22 करोड़ टन पर पहुंच जाएगा.
इस साल रिकॉर्ड 11.22 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान. (File Photo)
इस साल रिकॉर्ड 11.22 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान. (File Photo)
Wheat Production: प्रमुख उत्पादक राज्यों में हाल में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं (Wheat Crop) की करीब 8-10% फसल खराब होने का अनुमान है. लेकिन देर से बुवाई वाले क्षेत्रों में बेहतर उपज की संभावना से उत्पादन में होने वाले नुकसान की भरपाई की उम्मीद है. केंद्र सरकार ने कहा कि हाल के खराब मौसम के बावजूद कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) के दूसरे अनुमान के अनुसार इस साल देश का कुल गेहूं उत्पादन (Wheat Production) रिकॉर्ड 11.22 करोड़ टन पर पहुंच जाएगा.
भारत गेहूं के प्रमुख उत्पादक देशों में से एक है, जो यहां की एक बड़ी आबादी का मुख्य भोजन है. पिछले कुछ हफ्ते से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण गरज, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश ऐसे समय हुई है, जब फसल कटाई के लिए लगभग तैयार थी.
ये भी पढ़ें- एक बेसहारा गाय पालें और हर महीने 900 रुपये पाएं, जानिए इस सरकारी के बारे में सबकुछ
बेमौसम बारिश से 8-10% गेहूं फसल का नुकसान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फसल क्षति की समीक्षा बैठक के बाद कृषि आयुक्त पी के सिंह ने कहा, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कुछ स्थानों पर फसल को नुकसान हुआ है और साथ ही देर से की गई बुवाई वाले क्षेत्रों में उपज में बढ़ोतरी हुई है.
उन्होंने कहा कि लगभग 8-10% गेहूं की फसल क्षति का अनुमान उन क्षेत्रों में लगाया गया है जो ओलावृष्टि, आंधी और तेज़ हवाओं के कारण पौधों के जमीन पर गिरने से हुआ. उन्होंने कहा कि इस साल देश में कुल 3.4 करोड़ हेक्टेयर गेहूं बोए जाने के मद्देनजर गेहूं को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- पीली क्रांति से किसानों की आय होगी दोगुनी, कश्मीर में इस चीज की खेती का रकबा बढ़ा
कृषि आयुक्त ने कहा कि अन्य स्थानों पर जहां ओलावृष्टि और तेज हवाएं नहीं थीं, बेमौसम बारिश ने मिट्टी की नमी में सुधार किया है और गेहूं की फसल की उपज की संभावनाओं को और बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि अनाज में भराव के चरण के दौरान तापमान में गिरावट से उपज में और सुधार होगा.
देर से बुवाई वाले क्षेत्र में 10-15% ज्यादा पैदावार होने की संभावना
सिंह ने आगे कहा, बेमौसम बारिश से अधिक क्षेत्र में फसल को फायदा हुआ है और देर से बुवाई वाले क्षेत्रों में फसल की पैदावार 10-15% ज्यादा होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में 80% गेहूं की फसल कट चुकी है, इसलिए इन दोनों राज्यों में फसल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- बकरी पालन ने बदली मोनिका की तकदीर, अब कमा रही ₹50 हजार का मुनाफा, आप भी लें आइडिया
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में गेहूं का लगभग 25% क्षेत्र देर से बोया गया था और इन स्थानों पर बेमौसम बारिश से फसल की बढ़ोतरी में मदद मिल रही है. सिंह ने कहा, इसलिए फसल के नुकसान की वजह से होने वाली संभावित क्षति की भरपाई बाकी पैदावार में बढ़ोतरी से हो जाएगी.
रिकॉर्ड 11.22 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान
कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार निस्संदेह हम रिकॉर्ड गेहूं उत्पादन हासिल करेंगे. मंत्रालय ने चालू फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) में रिकॉर्ड 11.22 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया है. बता दें कि पिछले साल, बेमौसम बारिश और गर्मी की लू चलने के कारण घरेलू गेहूं के उत्पादन में गिरावट आई, जिससे सरकार को बढ़ती घरेलू कीमतों को रोकने के लिए निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
ये भी पढ़ें- बकरी पालन ने बदली इस शख्स की किस्मत, 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद खड़ा कर दिया ₹10 लाख का बिजनेस
राज्यों के आंकड़ों के अनुसार, खराब मौसम के कारण मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लगभग 5.23 लाख हेक्टेयर गेहूं की फसल खराब होने का अनुमान है. पंजाब और हरियाणा में नुकसान का आकलन किया जा रहा है. गेहूं एक प्रमुख रबी (सर्दियों) की फसल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:11 PM IST