2000 Rupees Note Ban: 2 हजार के नोट का इस्तेमाल यहां कर रहें लोग, सर्वे में हुआ खुलासा
2000 Rupees Note: आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी. इसके बाद से लोग अपना नोट कई तरह की खरीदारी में कर रहे हैं.
2000 Rupee Note: आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी. इसके बाद से लोग कई जगहों पर अपने 2000 के नोट खर्च कर रहे हैं. एक सर्वे के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 2,000 रुपये का नोट चलन से बाहर करने के बाद लोग अपने पास मौजूद नोटों का इस्तेमाल पेट्रोल-डीजल लेने में, आभूषण और किराने का सामान खरीदने में कर रहे हैं.
अखिल भारतीय स्तर पर किया गया सर्वे एक सर्वे के मुताबिक, गंतव्य आधारित सोशल नेटवर्क पब्लिक ऐप की तरफ से अखिल भारतीय स्तर पर किए गए सर्वे के अनुसार, 55 प्रतिशत लोग बैंक में 2,000 रुपये का नोट जमा करने की योजना बना रहे हैं, जबकि 23 प्रतिशत लोग इनको खर्च करने और 22 प्रतिशत इन्हें बैंक में बदलने को तैयार हैं. 2,000 रुपये के लगभग आधे नोट वापस आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी. हालांकि लोगों को ये नोट अपने खातों में जमा करने या बैंक में बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है.आरबीआई ने हाल ही में कहा था कि लगभग दो सप्ताह में ही चलन में मौजूद 2,000 रुपये के लगभग आधे नोट वापस आ चुके हैं. इस सर्वे में 22 राज्यों के एक लाख से अधिक लोगों की राय ली गई. यहां खर्च कर रहे 2000 के नोट इस सर्वे में कहा गया कि 2,000 रुपये के नोट को लोग पेट्रोल और डीजल, सोने और आभूषण और रोजाना का किराना का सामान खरीदने के लिए खर्च कर रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपने नोट बदलने में दिक्कत आ रही थी, केरल में 75 प्रतिशत लोगों ने यह बात कही कि इस प्रक्रिया में कोई भी कठिनाई नहीं हुई. वहीं आंध्र प्रदेश में 53 प्रतिशत और तमिलनाडु में 50 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नोट बदलने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. वहीं 42 प्रतिशत ने कहा कि उनसे स्थानीय लोगों ने यह नोट लेने से इनकार कर दिया. सर्वे में शामिल 51 प्रतिशत लोगों की राय थी कि उन्हें नोट बदलने के लिए अधिक समय मिलना चाहिए था. वहीं 44 प्रतिशत का कहना था कि नोट बदलने की दैनिक सीमा 20,000 रुपये से अधिक होनी चाहिए थी.