LPG Price Hike: 19 किलो वाले कमर्शियल सिलिंडर के दाम आज से बढ़ गए हैं. दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में कमर्शियल सिलिंडर के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. कमर्शियल सिलिंडर के दाम में 250 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. ये नई कीमत आज से लागू हो जाएगी. 250 रुपए बढ़ने के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलिंडर के दाम 2003 से बढ़कर 2253 रुपए हो गए हैं. आज यानी 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है और अप्रैल महीने की पहली ही तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलिंडर के भाव में बढ़ोतरी की है. हालांकि घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं पिछले महीने 22 मार्च को घरेलू गैस सिलिंडर 50 रुपए महंगा हुआ था, जबकि कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम कम हुए थे. लेकिन आज कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 250 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. 

दिल्ली-मुंबई क्या है नई कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमर्शियल गैस सिलिंडर में 250 रुपए की बढ़ोतरी होने के बाद दिल्ली में सिलिंडर की कीमत 2003 रुपए से बढ़कर 2253 रुपए हो गई है तो वहीं मुंबई में गैस सिलिंडर की कीमत 1955 की जगह आज से 2205 रुपए बढ़ गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कोलकाता-चेन्नई में भी बढ़े दाम

नए वित्त वर्ष से महंगाई के मोर्च पर भी राहत मिलने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली और मुंबई के अलावा कोलकाता और चेन्नई में भी कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम बढ़े हैं.  कोलकाता में 2087 रुपए के बजाय 2351 रुपए हुआ कमर्शियल सिलिंडर, इसके अलावा चेन्नई में 2138 रुपए के बजाय 2406 रुपए एक 19 किलो वाले कमर्शियल सिलिंडर के देने होंगे. 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के मोर्चे पर आज आम आदमी को राहत मिली है. आज यानी शुक्रवार के दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है. आज तेल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. बता दें कि अब 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा चुकी है. अब तक तेल की कीमतों में 6.40 रुपए तक का इजाफा हो चुका है.