Zomato Q3 Results: ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने दिसंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. सालाना आधार पर कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी को 138 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 347 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. सितंबर तिमाही का मुनाफा 36 करोड़ रुपए रहा था. अच्छे रिजल्ट के बाद शेयर में तेजी है और यह तीन फीसदी से ज्यादा उछलकर 147.50 रुपए (Zomato Share Price Today)के न्यू 52 वीक हाई पर पहुंच गया.

Zomato Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 1948 करोड़ रुपए से बढ़कर 3288 करोड़ रुपए रहा. सितंबर तिमाही का रेवेन्यू 2848 करोड़ रुपए था. प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT 124 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले कंपनी को 364 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. सितंबर तिमाही में यह 21 करोड़ रुपए रहा था. EBITDA 51 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 366 करोड़ रुपए का नुकसान था.

Zomato Share Price Target

Q3 Results के बाद शेयर में जोरदार तेजी है. इंट्राडे में इसने 147.50 रुपए का न्यू 52 वीक हाई बनाया. एक्सपर्ट ने कहा कि टेक्निकल आधार पर शॉर्ट टर्म टारगेट 157-158 रुपए का बनता है. अगर निवेशक थोड़ा इंतजार करते हैं तो 170 के पार यह शेयर पहुंच सकता है. एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर अब री-रेटिंग के लिए तैयार है.

अनिल सिंघवी से जानें क्या करें निवेशक?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशकों को इस स्टॉक में बने रहने की सलाह है. कॉन्फ्रेंस कॉल के बाद अब ब्रोकरेज के जो  नए टारगेट आएंगे पर 200 के पार देखने को मिलेगा. कंपनी अब प्रॉफिटैबिलिटी पर काम कर रही है. शेयर न्यू हाई पर है. ऐसे में प्रॉफिट बुकिंग भी दिख सकता है, लेकिन मैं 60 रुपए के स्तर से लगातार इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. जो लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं वे बने रहें और किसी भी करेक्शन पर उसे पोर्टफोलियो में ADD करते रहें.