Zomato ने जारी किया Q2 रिजल्ट, 389% बढ़ा मुनाफा; ₹8500 करोड़ जुटाएगी कंपनी
Zomato Q2 Results: ऑनलाइ फूड एग्रीगेटर जोमैटो ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. रेवेन्यू करीब 69% उछाल के साथ 4799 करोड़ रुपए और प्रॉफिट 389% उछाल के साथ 176 करोड़ रुपए रहा.
Zomato Q2 Results: ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लैटफॉर्म जोमैटो ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. रेवेन्यू करीब 69% उछाल के साथ 4799 करोड़ रुपए रहा जबकि नेट प्रॉफिट 389% उछाल के साथ 176 करोड़ रुपए रहा. हालांकि, तिमाही आधार पर रिजल्ट कमजोर रहा है. जून तिमाही का नेट प्रॉफिट 253 करोड़ रुपए था जबकि रेवेन्यू 4206 करोड़ रुपए था. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 20 पैसे रही जो जून तिमाही में 29 पैसे प्रति शेयर था. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को हर शेयर पर 4 पैसे की कमाई हुई थी.
Zomato Q2 Result Updates
शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि EBITDA यानी ऑपरेटिंग आधार पर सितंबर तिमाही में Zomato को 226 करोड़ रुपए का लाभ हुआ, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में उसे 47 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. आज यह शेयर साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 256 रुपए पर बंद हुआ.
8500 करोड़ रुपए की फंड रेजिंग
Zomato के बोर्ड ने 8500 करोड़ रुपए की फंड रेजिंग का फैसला किया है जो QIB के जरिए किया जाएगा. कंपनी के पास 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कैश है. बता दें कि SWIGGY का भी आईपीओ बाजार में आ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि कॉम्पिटिशन बढ़ने वाला है.