शाकाहारी खाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी! Zomato के इस फीचर से सिर्फ 'प्योर वेज' रेस्टोरेंट से आएगा आपका फूड
Zomato Pure Veg Fleet Mode: Zomato ने प्लेटफॉर्म पर 'प्योर वेज फ्लीट' और 'प्योर वेज मोड' को लॉन्च किया है. इस प्योर वेज मोड में कस्टमर्स के लिए ऐसे रेस्टोरेंट शामिल होंगे, जो केवल शाकाहारी भोजन परोसते हैं.
Zomato Pure Veg Fleet Mode: अगर आप भी पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी हैं और किसी ऐसी जगह पर खाने से बचते हैं, जहां मांसाहारी खाना भी परोसा जाता है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. Zomato के को-फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म पर 'प्योर वेज फ्लीट' और 'प्योर वेज मोड' को लॉन्च किया है. इस प्योर वेज मोड में कस्टमर्स के लिए ऐसे रेस्टोरेंट शामिल होंगे, जो केवल शाकाहारी भोजन परोसते हैं और नॉन वेज फूड परोसने वाले रेस्टोरेंट को इस मोड से बाहर रखा जाएगा.
गोयल ने कहा कि ये प्योर वेज मोड और प्योर वेज फ्लीट किसी धर्म या राजनीति पार्टी विशेष को सर्व करने के लिए नहीं लाया गया है. इससे उन लोगों को विशेष सर्विस मिलेगी, जो कि प्योर वेज रेस्टोरेंट से खाना मंगाना चाहते हैं.
शाकाहारी लोगों का रखा ख्याल
गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक थ्रेड में पोस्ट करते हुए कहा, "भारत में पूरी दुनिया के मुकाबले सबसे ज्यादा शाकाहारी लोग रहते हैं और हमें जो फीडबैक मिलते हैं उसमें सबसे महत्वपूर्ण ये है कि लोग इस बात का विशेष ख्याल रखते हैं कि उनका खाना कैसे पकाया जाता है और कैसे उन तक पहुंचाया जाता है."
क्या है प्योर वेज मोड?
जोमैटो की प्योर वेज फ्लीट सिर्फ शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट के ही ऑर्डर को डिलीवर किया करेगी. गोयल ने कहा कि इसका मतलब यह है कि नॉन-वेज फूड, या यहां तक कि नॉन-वेज रेस्तरां द्वारा परोसा गया शाकाहारी भोजन, हमारे 'प्योर वेज फ्लीट' के लिए बने ग्रीन डिलीवरी बॉक्स के अंदर कभी नहीं जाएगा.
केक डिलीवरी के लिए आएगी स्पेशल फ्लीट
Zomato ने बताया कि कंपनी आने वाले समय में अलग-अलग कस्टमर्स की जरूरत के हिसाब से स्पेशल फ्लीट को जोड़ने की योजना बना रही है. जैसे गोयल ने कहा कि कंपनी हाइड्रोलिक बैलेंसर्स के साथ एक स्पेशल केक डिलीवरी फ्लीट लेकर आ रही है, जो डिलीवरी के दौरान केक को खराब होने से बचाएगा. अगले कुछ हफ्तों में इस सर्विस को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा.