रेस्टोरेंट से खाना मंगाने के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) की को-फाउंडर और मुख्य जन अधिकारी आकृति चोपड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. जोमैटो ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आकृति ने अपने अन्य हितों को आगे बढ़ाने के लिए इस्तीफा दिया है. आकृति की तरफ से या कंपनी की तरफ से इस्तीफे की कोई बड़ी वजह नहीं बताई गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आकृति चोपड़ा का इस्तीफा 27 सितंबर, 2024 से प्रभावी हो चुका है. वह 13 वर्षों तक कंपनी के साथ रहीं. इस दौरान उन्होंने जोमैटो के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में अपनी पिछली भूमिका में कानूनी और वित्त टीमों की स्थापना और विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

जोमैटो की एक अन्य सह-संस्थापक गुंजन पाटीदार ने भी पिछले साल जनवरी में इस्तीफा दे दिया था. उस समय वह मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं. इससे पहले नवंबर 2022 में एक अन्य सह-संस्थापक मोहित गुप्ता भी जोमैटो से अलग हो गए थे.

(भाषा से इनपुट के साथ)