Year Ender 2022: कॉरपोरेट इंडस्ट्री में हुई बड़ी-बड़ी डील, पूरे साल चर्चा में रहे BIG Mergers- ये रही लिस्ट
Year Ender 2022: इस साल HDFC-HDFC Bank, Tata-Air India, Zomato-Blinkit समेत कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने मर्जर किया है. यहां जानिए सभी कंपनियों के नाम और डीटेल.
Year Ender 2022: साल 2022 अब खत्म होने को है. इस साल का अंत बस 1 हफ्ता दूर है और 1 सप्ताह बाद नया साल यानी साल 2023 शुरू हो जाएगा. इस साल कॉरपोरेट जगत में बड़े-बड़े मर्जर और अधिग्रहण (Merger & Acquisition) हुए. इसमें HDFC-HDFC Bank, Tata-Air India, Zomato-Blinkit समेत कई बड़ी-बड़ी कंपनियों की डील शामिल है. इन कंपनियों के कॉरपोरेट एक्शन से बाजार में तो तहलका मचा ही, साथ ही ये मर्जर लोगों और निवेशकों के लिए बड़ी खबर भी बने. बता दें कि देश में Merger & Acquisition एक्टिविटी अपने ऑल टाइम हाई यानी कि 148 बिलियन डॉलर का रहा है. साल 2022 के पहले नौ महीने में ये आंकड़ा पार कर लिया गया. इस साल किन कंपनियां का मर्जर हुआ है या किस कंपनी में कितना अधिग्रहण किया गया, यहां देखिए इसकी पूरी लिस्ट.
1. Tata की हुई Air India
इस साल जनवरी में देश की सबसे पुरानी और सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) वापस टाटा ग्रुप में शामिल हुई. इसके अलावा टाटा ग्रुप (Tata Group) ने एयर एशिया और विस्तारा (Air Asia-Vistara Merger) के मर्जर का भी ऐलान किया था. बता दें कि टाटा ग्रुप ने पिछले साल अक्टूबर महीने में कंपनी को खरीद लिया था लेकिन ये अधिग्रहण जनवरी 2022 को पूरा हुआ. टाटा ग्रुप ने 18000 करोड़ रुपए की बोली के साथ ये अधिग्रहण किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
4. Elon Musk and Twitter
इस साल की सबसे चर्चित डील एलन मस्क और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की रही. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा और उसके बाद कंपनी में कई तरह के बदलाव किए. इसके लिए एलन मस्क और ट्विटर कंपनी के बीच काफी बहसबाजी भी हुई. कंपनी यहां तक कि एलन मस्क को कोर्ट ले गई लेकिन आखिर में एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीद लिया और पराग अग्रवार को बाहर का रास्ता दिखाया.
5. SONY-ZEE Merger
इस साल अक्टूबर महीनेम में फेयर ट्रेड रेगुलेटर इंडियन कंपटीशन कमीशन (CCI) ने ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment Enterprises Ltd) और सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures Networks India) के मर्जर प्रस्ताव को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी. दोनों कंपनियों ने पिछले साल यानी 2021 में मर्जर का ऐलान किया था. मर्जर के बाद पुनीत गोयनका नई कंपनी के MD&CEO बने रहे. सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट मर्जर के बाद $157.5 Cr निवेश करेगी. निवेश की रकम का इस्तेमाल ग्रोथ के लिए किया जाएगा. मर्जर के बाद सोनी पिक्चर्स ही मेजॉरिटी शेयरहोल्डर होगी. इतना ही नहीं, विलय के बाद भी कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होगी.
6. Zomato-Blinkit Merger
इंडिया फूड एग्रीगेटर प्लैटफॉर्म जोमैटो ने क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिकंइट (Blinkit) का अधिग्रहण किया. ये डील 4447 करोड़ रुपए यानी कि 567 मिलियन डॉलर में हुई. बता दें कि जोमैटो मुख्य तौर पर फूड डिलिवरी के ही बिजनेस में है और ब्लिंकइट के जरिए आप ग्रॉसरी, फल-सब्जी समेत रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों की ऑनलाइन डिलिवरी करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: WhatsApp YearEnder 2022: कम्यूनिटी से लेकर Chat Poll तक इन फीचर का हुआ इस साल आगाज- जानिए कैसे करते हैं काम
7. Mindtree-LTI Merger
इसी साल माइंडट्री और L&T इंफोटेक कंपनी का भी मर्जर हुआ. नई कंपनी बनने के बाद LTIMindtree देश की 5वीं सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी बन गई. इस नई कंपनी की वैल्यूएशन 5.25 बिलियन डॉलर इस साल रही. 24 नवंबर से LTIMindtree के शेयर बाजार में ट्रेड होने शुरू हो गए. कंपनी के पास 90000 कर्मचारियों की संख्या है.
8. Adani Group & NDTV Merger
भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी अडानी ने न्यूज चैनल एनडीटीवी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी. हालांकि ये डील काफी चर्चा में रही. इस डील की आलोचना घरेलू बाजार से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक हुई. अडानी समूह ने आरआरपीआर का अधिग्रहण कर लिया था. आरआरपीआर के पास एनडीटीवी की 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
9. Adani Group & Ambuja Cement
इसी साल अडानी ग्रुप ने सीमेंट सेक्टर में भी अपने पैर पसारे और देश की लीडिंग कंपनी अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण किया. अंबुजा सीमेंट के अलावा अडानी ग्रुप ने कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी एसीसी लिमिटेड में भी हिस्सेदारी खरीदी. आदित्य बिरला ग्रुप के अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बाद अडानी देश के दूसरे सबसे बड़े सीमेंट मैन्यूफैक्चर्र बन गए हैं.