शेयर बाजार पर दबाव है, लेकिन हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुए Yatharth Hospital Share में शानदार तेजी देखी जा रही है. दरअसल कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है जो दमदार रहा है. नेट प्रॉफिट में 73 फीसदी की बड़ी तेजी दर्ज की गई है. दोपहर के 1.30 बजे यह शेयर 10 फीसदी उछाल के साथ 340 रुपए (Yatharth Hospital Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 7 अगस्त को इस आईपीओ की लिस्टिंग हुई थी.

Yatharth Hospital Q1 Result Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Yatharth Hospital के जून तिमाही के प्रदर्शन की बात करें तो BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 73 फीसदी उछाल के साथ 19 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 39 फीसदी उछाल के साथ 154.5 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 61 फीसदी उछाल के साथ 41.4 करोड़ रुपए रहा.  EBITDA मार्जिन 368 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 26.8 फीसदी रहा. प्रॉफिट मार्जिन 242 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 12.3 फीसदी रहा. 

तिमाही आधार पर Yatharth Hospital का रिजल्ट

तिमाही आधार पर भी Yatharth Hospital ने हेल्दी ग्रोथ दर्ज किया है. तिमाही आधार पर रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन में 7%, EBITDA में 8%, नेट प्रॉफिट में 10% का सुधार रहा. EBITDA Margin में 5 बेसिस प्वाइंट्स और प्रॉफिट मार्जिन में 28 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार आया है.

7 अगस्त को Yatharth Hospital की हुई थी लिस्टिंग

Yatharth Hospital IPO की बात करें तो यह 687 करोड़ रुपए का था. इश्यू प्राइस 285-300 रुपए का रखा गया था. 7 अगस्त को इसकी लिस्टिंग हुई थी. यह आईपीओ NSE पर 306 रुपए के स्तर पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के बाद से इस स्टॉक ने 362 रुपए का हाई और 300 रुपए का लो बनाया है.

IT स्टॉक्स में हो रही जबरदस्त बिकवाली

इधर, हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में आधे फीसदी की गिरावट है और यह 64800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी ने 19300 का महत्वपूर्ण स्तर तोड़ दिया है. गिरावट में सबसे ज्यादा योगदान IT स्टॉक्स का है. NIFTY IT Index में करीब 1.7 फीसदी की गिरावट है.