Xiaomi भारत से अपना बिजनेस समेट जाएगी पाकिस्तान? सोशल मीडिया पर उठे सवाल का कंपनी ने दिया ये जवाब
Xiaomi India: शाओमी इंडिया पर चल रही ईडी की कार्रवाई और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई जब्ती को देखते हुए इस बात का दावा किया गया है कि कंपनी भारत से अपना बाजार समेट सकती है. आइए जानते हैं क्या है इन दावों की सच्चाई.
Xiaomi India: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता शाओमी के लिए बीता कुछ समय भारत में काफी मुश्किलों भरा रहा है. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने कंपनी से भारी मात्रा में जब्ती की कार्रवाई भी की थी. ईडी ने इस साल की शुरुआत में कथित तौर पर फेमा (FEMA) नियमों का उल्लंघन करने और भारत के बाहर तीन कंपनियों को रॉयल्टी की आड़ में पैसे ट्रांसफर करने के लिए Xiaomi के खातों से 5,551.27 करोड़ रुपये की जब्ती का आदेश दिया था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि शाओमी भारत से अपना बाजार समेट सकती है. हालांकि अब कंपनी ने इस पर सख्ती से जवाब देते हुए इनका खंडन किया है.
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर इस बात का दावा किया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी की कार्रवाई और 5,551 करोड़ रुपये की जब्ती को देखते हुए शाओमी इंडिया (Xiaomi India) भारत में कारोबार समेटने वाली है. दावा किया गया है कि चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी भारत से अपना ऑपरेशन पाकिस्तान लेकर जाने वाली है.
Xiaomi India ने किया खंडन
शाओमी इंडिया ने इस अपडेट से पूरी तरह से इंकार करते हुए इस खबर को पूरी तरह से फर्जी बताया है.
मोबाइल कंपनी ने ट्वीट कर कहा, "यह ट्वीट पूरी तरह से झूठा और निराधार है. Xiaomi ने 2014 में भारत में प्रवेश किया और एक साल से भी कम समय में, हमने अपनी मेक इन इंडिया यात्रा शुरू की. हमारे 99% स्मार्टफोन और 100% टीवी भारत में बने हैं. हम अपनी प्रतिष्ठा को झूठे और गलत दावों से बचाने के लिए सभी उपाय करेंगे."