Wipro Q4 Results: देश की प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो ने शुक्रवार को मार्च में समाप्त होने वाली तिमाही में लिए 4 फीसदी की वृद्धि के साथ 3,092.5 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 2,974.1 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.

कंपनी के लिए शानदार रहा साल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विप्रो के मैनेजिंग एडिटर और सीईओ थियरी डेलापोर्टे (Thierry Delaporte) ने तिमाही नतीजों को लेकर एक बयान में कहा कि हमारे लिए यह एक शानदार वर्ष रहा है, जो 10.4 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू के साथ समाप्त हुआ है. सालाना आधार पर हमने 27 फीसदी की ग्रोथ देखी है. यह लगातार छठी तिमाही है, जब हमने 3 फीसदी या उससे अधिक की रेवेन्यू ग्रोथ देखी है.

 

रेवेन्यू में आया इजाफा

मार्च तिमाही के दौरान विप्रो का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस लगभग 28 फीसदी बढ़कर 20,860 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान अवधि में यह 16,245.4 करोड़ रुपये था.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कंसोलिडेट प्रॉफिट भी बढ़ा

31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए, Wipro ने समेकित शुद्ध लाभ (Consolidated Net Profit) में 12,232.9 करोड़ रुपये में 12.57 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. एक साल पहले इसी अवधि में यह 10,866.2 करोड़ रुपये था.

परिचालन से कंपनी का वार्षिक राजस्व पिछले वित्त वर्ष में 28 प्रतिशत बढ़कर 79,747.5 करोड़ रुपये हो गया, जो 2020-21 में 62,234.4 करोड़ रुपये था.