कौन हैं Linda Yaccarino जो संभालने जा रही हैं Twitter की कमान, ट्विटर सीईओ बनने का देखती थीं सपना!
Who is Linda Yaccarino: एलन मस्क जल्द ही ट्विटर के पद से इस्तीफा दे देंगे. उनकी जगह कोई महिला ट्विटर के सीईओ के तौर पर कमान संभालेंगी. जानिए कौन हैं वो.
Who is Linda Yaccarino: Elon Musk ने ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. अब एलन मस्क ट्विटर की कुर्सी पर एक महिला को बैठाने की बात कर रहे हैं, जिन्हें वो X/Twitter से हायर करेंगे. इस बात की जानकारी एलन ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने कहा कि इस बात की काफी खुशी है कि उन्होंने नए CEO का चयन कर लिया है. ट्विटर की नई सीईओ अगले 6 महीने में ट्विटर को ज्वाइन कर लेंगी. हालांकि अभी तक उस महिला का नाम अनाउंस नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है सीईओ की रेस में सबसे आगे एनबीसी यूनिवर्सल की प्रमुख लिंडा याकारिनो का नाम है. आइए जानते हैं कौन हैं ये और क्या करती हैं.
वॉल्ट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क जल्द ही ट्विटर के पद से इस्तीफा दे देंगे. उनकी जगह कोई महिला ट्विटर के सीईओ के तौर पर कमान संभालेंगी. एलन ने ट्वीट कर बताया कि वो ट्विटर पर अब चीफ एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर रहेंगे. इसी के साथ उनका ट्विटर में रोल कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ के तौर पर रहेगा.
कौन हैं Linda Yaccarino
Linda Yaccarino के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, लिंडा साल 2011 से NBC यूनिवर्सल कंपनी के साथ कार्यरत हैं. कंपनी ने वो बतौर वैश्विक विज्ञापन और साझेदारी विभाग की अध्यक्ष बताई गई है. इससे पहले उन्होंने कंपनी के केबल एंटरटेनमेंट और डिजिटल विज्ञापन बिक्री विभाग में भी काम किया था. उन्होंने पेंसिल्वेनिया की पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से Liberal Arts and Telecommunications की पढ़ाई की है.
इससे पहले लिंडा याकारिनो ने टर्नर एंटरटेनमेंट में 19 साल तक काम किया था. यहां भी उन्होंने विज्ञापन बिक्री, विपणन और अधिग्रहण विभाग में कार्यकारी उपाध्यक्ष यानी साओओ विज्ञापन के रूप में काम किया था.
ट्विटर सीईओ बनने का सपना देखती थीं लिंडा
ऐसी चर्चा है कि याकारिनो ने कथित कौर पर अपने फ्रैंड्स को बीते दिनों में बताया था कि वो ट्विटर की CEO बनने का सपना देखती थी. उन्होंने कहा था कि मस्क को कंपनी चलाने के लिए समय देने की जरूरत है.
पारस अग्रवाल की जगह आए थे एलन
साल 2022 में ट्विटर खरीदते ही मस्क ने सबसे पहले सीईओ पद से पराग अग्रवाल को हटाया था. वो भारतीय मूल के हैं और IIT मुंबई से पढ़ाई की थी. उनके अलावा ऑफिसर्स- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नेड सहगल और लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे को भी मस्क ने नौकरी से निकाल दिया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें