Welspun Corp Share Price: वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड की सहयोगी इकाई ईपीआईसी ने स्टील पाइप की आपूर्ति के लिए सऊदी अरब ऑयल कंपनी (Aramco) के साथ 1.65 अरब सऊदी रियाल (करीब 3,670 करोड़ रुपये) के कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 19 महीने है. स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को 105 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Welspun Corp Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुबंधों का वित्तीय प्रभाव वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही से वित्त वर्ष 2025-26 की अंतिम तिमाही में दिखाई देगा. कंपनी ने कहा, हमारी सहयोगी कंपनी ईस्ट पाइप्स इंटीग्रेटेड कंपनी फॉर इंडस्ट्री (ईपीआईसी) ने सऊदी अरब ऑयल कंपनी (अरामको) के साथ कई कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर की घोषणा की. इनकी कीमत स्टील पाइप के विनिर्माण और आपूर्ति के लिए मूल्य वर्धित कर सहित करीब 3,670 करोड़ रुपये (1.65 अरब सऊदी रियाल ) से अधिक है. वेलस्पन कॉर्प ने कहा कि ईपीआईसी सऊदी अरब की हेलिकल सबमर्ज्ड आर्क वेल्डेड (एचएसएडब्ल्यू) पाइपों की अग्रणी विनिर्माता कंपनी है.

ये भी पढ़ें- बंपर रिटर्न के लिए खरीद लें 3 PSU Stocks, एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट

Welspun Corp Share Performance

मल्टीबैगर स्टॉक सोमवार (3 जून) को 0.36 फीसदी बढ़कर 551.45 के स्तर पर बंद हुआ. मल्टीबैगर स्टॉक का रिटर्न देखा तो एक हफ्ते में यह 10 फीसदी, दो हफ्ते में 12 फीसदी और साल 2024 में 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है. हालांकि, एक साल में स्टॉक में 106 फीसदी, 2 साल में 146 फीसदी और 3 साल में 270 फीसदी का रिटर्न मिला है.

ये भी पढ़ें- बाजार में रैली के बीच PSU Bank Stock बना 'रॉकेट', ब्रोकरेज ने कहा- अभी और भागेगा शेयर, 1 साल में 100% रिटर्न