WazirX lay off 40 percent employee: वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच, क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX ने अपने कुल कर्मचारियों में से 40 फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया है. जिन  कर्मचारियों को निकाला गया उन्हें शुक्रवार को कहा गया था कि उन्हें 45 दिनों की सैलरी दी जाएगी और उन्हें काम के लिए रिपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं है. आर्थिक मंदी के कारण लेना पड़ा फैसला -WazirX वजीरएक्स (WazirX) ने एक बयान में कहा, "मौजूदा वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण क्रिप्टो बाजार एक बियर मार्केट की चपेट में है. भारतीय क्रिप्टो मार्केट को टैक्स, विनियमों और बैंकिंग पहुंच के संबंध में समस्याओं का सामना करना पड़ा है. इससे सभी भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंजों में मात्रा में नाटकीय गिरावट आई है. पहले भी कई कंपनियां कर चुकी हैं छंटनी इससे पहले भारत की दिग्गज टेक कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने वैश्विक स्तर पर अपने कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने करीब 350 कर्मचारियों की छंटनी की थी. एचसीएल से निकाले गए कर्मचारियों के काम का आखिरी दिन 30 सितंबर था. Meta CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा हो सकती है छंटनी Meta CEO New Announcement: US में मंदी के डर के बीच फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta ने नई हायरिंग पर रोक लगा दी है. CEO मार्क जुकरबर्ग ने एक वीकली Q&A सेशन में कंपनी के कर्मचारियों के सामने यह अनाउंस किया कि मेटा में नई हायरिंग रोकी जा रही है और आगे छंटनी भी की जा सकती है. Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुकरबर्ग ने कंपनी के स्टाफ से कहा कि अधिकतर टीमों का बजट भी घटाया जाएगा. नहीं थम रहा Ola में छंटनी का सिलसिला इससे पहले खबर आयी थी कि राइड हेलिंग प्रमुख कंपनी ओला कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. कंपनी ने बताया कि अपने 2,000 इंजीनियरों की मजबूत वर्कफोर्स में करीब 10 फीसदी लोगों को जानें के लिए कहा है. माइक्रोसॉफ्ट  ने भी की थी छंटनी वैश्विक आर्थिक मंदी (Recession) के डर की वजह से कई बड़ी आईटी कंपनियां अपने यहां छंटनी कर रही हैं. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने 200 से ज्यादा लोगों को निकाला था. Alibaba ने 10,000 कर्मचारियों की थी छंटनी चीनी टेक्निकल ग्रुप अलीबाबा ने देश में सुस्त बिक्री और धीमी अर्थव्यवस्था के बीच खर्च में कटौती के प्रयास में लगभग 10,000 कर्मचारियों (Alibaba employees) की छंटनी की. जून तिमाही के दौरान 9,241 से अधिक कर्मचारियों ने हांग्जो स्थित अलीबाबा छोड़ दिया, क्योंकि कंपनी ने अपने कुल कर्मचारियों की संख्या को घटाकर 245,700 कर दिया. स्पाइसजेट ने 80 पायलटों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेजा एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने भी अपने 80 पायलटों को तीन महीने के लिए बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया है. कंपनी की तरफ से कहा गया कि विमान संचालन में आ रहे खर्च को औचित्यपूर्ण बनाने के लिए यह अस्थायी कदम उठाया गया है.