कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका निदेशक मंडल वोडाफोन समूह से संबंधित संस्थाओं से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा. वोडाफोन समूह ने इंडस टावर्स में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा के बाद यह कदम उठाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बिक्री से मिली धनराशि से लगभग 856 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया जाएगा और बाकी का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया का बकाया चुकाने के लिए किया जाएगा. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल की एक बैठक सोमवार, नौ दिसंबर 2024 को होने वाली है. 

इसमें अन्य बातों के साथ ही वोडाफोन समूह से संबंधित एक या अधिक संस्थाओं को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर और/या परिवर्तनीय प्रतिभूतियां जारी करके 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. 

ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन की इंडस टावर्स में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी की कीमत लगभग 2,800 करोड़ रुपये है. वीआईएल में वोडाफोन समूह की 22.56 प्रतिशत, आदित्य बिड़ला समूह की 14.76 प्रतिशत और सरकार की 23.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है.