वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त तिमाही में कुल 4,973 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी ने विलय के बाद के अपने पहले वित्तीय नतीजों को बुधवार को जारी करते हुए यह जानकारी दी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगस्‍त और सितंबर के हैं वित्‍तीय नतीजे

वोडाफोन आइडिया ने एक बयान में कहा कि ये नतीजे अगस्त और सितंबर के हैं, क्योंकि कंपनी का विलय अगस्त में पूरा हुआ था. वोडाफोन आइडिया में वोडाफोन की 45.2 फीसदी और आदित्य बिड़ला समूह की 26 फीसदी हिस्सेदारी है. वोडाफोन आइडिया के विलय के बाद भी दोनों कंपनियां अलग-अलग ब्रांड नाम से परिचालन कर रही हैं.

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है, जिसके कुल 42.2 करोड़ ग्राहक हैं. कंपनी ने अगस्त और सितंबर में कुल 7,663 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है. वहीं, ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन को साल 2018 की पहली छमाही में 7.8 अरब यूरो का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले साल (2017) की समान अवधि में कंपनी को 1.2 अरब यूरो का मुनाफा हुआ था. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

 

वोडाफोन को विदेश में भी नुकसान

ब्रिटेन की कंपनी वोडाफोन ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी को स्पेन, रोमानिया और वोडाफोन आइडिया में निवेश पर 3.5 अरब यूरो का नुकसान हुआ. साथ ही वोडाफोन इंडिया की बिक्री पर उसे 3.4 अरब यूरो का नुकसान हुआ.

एजेंसी इनपुट के साथ