ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने इंडस टावर्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपए में बेच दी है. वोडाफोन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने इंडस टावर्स में 7.92 करोड़ शेयर या तीन फीसदी हिस्सेदारी बेची है और इससे प्राप्त राशि में से 890 करोड़ रुपए का उपयोग ऋणदाताओं का बकाया चुकाने में किया है. 

इंडस टावर में पूरी 3% हिस्सेदारी बेच दी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा, “वोडाफोन ग्रुप ने घोषणा की है कि उसने पांच दिसंबर, 2024 को इंडस टावर्स लिमिटेड (Indus Tower) में अपने शेष 7.92 करोड़ शेयरों का नियोजन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जो इंडस की शेष शेयर पूंजी का 3.0 फीसदी है.” कंपनी के पास अपनी अप्रत्यक्ष पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों- ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड के माध्यम से तीन फीसदी हिस्सेदारी थी. 

वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी 24.39% हो गई

इसने कहा, “शेष राशि (19.1 अरब रुपए या 22.5 करोड़ डॉलर) का उपयोग शेयरों के तरजीही आवंटन (पूंजी वृद्धि) के माध्यम से Vodafone Idea लिमिटेड में 1.7 अरब इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करने के लिए किया गया है, जिससे वीआई में वोडाफोन की हिस्सेदारी 22.56 फीसदी से बढ़कर 24.39 फीसदी हो गई है.” वोडाफोन आइडिया ने वोडाफोन से जुटाई गई इस पूंजी से प्राप्त राशि का उपयोग इंडस को सेवा समझौते के बकाया भुगतान के लिए किया है.