Vedanta Subsidiary Hindustan Zinc Q3 Results: वेदांता लिमिटेड की सब्सिडियरी हिंदुस्‍तान जिंक (Hindustan Zinc) ने तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का अक्‍टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान कंसॉलिडेटेड मुनाफा घटकर 2028  करोड़ रुपये रह गया. तीसरी तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) भी घटा है लेकिन मार्जिन में इजाफा हुआ है. बाजार बंद होने से पहले आए नतीजे का असर शेयर पर दिखाई दिया. स्‍टॉक करीब 2 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया.  

Hindustan Zinc Q3 Results: मुनाफा घटा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदुस्‍तान जिंक का अक्‍टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान कंसॉलिडेटेड मुनाफा 2028 करोड़ रुपये रह गया. इससे  पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2156 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कंसॉलिडेटेड इनकम 7866 करोड़ से घटकर 7310 करोड़ रुपये (YoY) रह गई. इसी अवधि में कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 3707 करोड़ से घटकर 3521 करोड़ रुपये रह गया. तिमाही के दौरान मार्जिन 47.1% से बढ़कर 48.2% (YoY) हो गया. हिंदुस्‍तान जिंक में वेदांता लिमिटेड की हिस्‍सेदारी 64.9 फीसदी है. जबकि कंपनी में भारत सरकार 29.5 फीसदी स्‍टेक रखती है. 

Hindustan Zinc Share Price

अक्‍टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही नतीजों के बाद हिंदुस्‍तान जिंक के शेयर में तेजी देखने को मिली. शेयर ने कारोबारी सेशन में 2 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 323.50 के दिन के हाई पर पहुंच गया. 18 जनवरी 2024 को शेयर 312 पर बंद हुआ था. बीते एक साल में शेयर में करीब 16 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 383 और 52 वीक लो 290.50 है.