Vedanta से जुड़ी आई एक और खबर; डिविडेंड के बाद फंड जुटाने का किया ऐलान, शेयर उछला
Vedanta Share News: अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता पर भारी कर्ज है. सितंबर तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने 1,420 करोड़ रुपए कर्ज घटकर 57,771 करोड़ रुपए रहा.
Vedanta Share News: शेयर बाजार में चुनिंदा कंपनियों फोकस में है. अनिल अग्रवाल की माइनिंग कारोबार से जुड़ी कंपनी वेदांता भी इनमें शामिल है. FY23 के लिए दूसरे डिविडेंड के ऐलान के बाद कंपनी ने नया ऐलान किया है. इसके तहत कंपनी फंड जुटाने के योजना के बारे में जानकारी दी. खबर आते ही शेयर में निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिल रही है. खास बात यह है कि वेदांता ने फंड जुटाने का प्लान जनवरी में कर्ज भुगतान से पहले किया है.
वेदांता से जुड़ी ताजा अपडेट
एक्सचेंज फाइलिंग में वेदांता ने कहा कि डायरेक्टर्स की कमिटी ने फंड जुटाने के प्लान को मंजूरी दे दी है. इसके तहत 3400 करोड़ रुपए जुटाएगी. यह रकम प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस के जरिए जुटाई जाएगी. इसके लिए कंपनी 1 लाख के फेस वैल्यू पर 3.40 लाख NCD जारी करेगी. कंपनी ने कहा कि नॉन- कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) अनरेटेड, अनलिस्टेड, रिडिमेबल और एक से ज्यादा किश्तों में ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
Vedanta पर है भारी कर्ज
अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता पर भारी कर्ज है. सितंबर तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने 1,420 करोड़ रुपए कर्ज घटकर 57,771 करोड़ रुपए रहा. 4 नवंबर को जारी सितंबर तिमाही में कंपनी को 915 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. इस दौरान फाइनेंस की लागत में सालाना आधार पर 54 फीसदी की उछाल दर्ज की गई थी.
Vedanta स्टॉक का प्रदर्शन
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक Vedanta के शेयर में बीते एक महीने से रिकवरी देखने को मिल रही. महीनेभर में शेयर करीब 10 फीसदी तक चढ़ा है. लेकिन 6 महीने और सालभर की अवधि में स्टॉक का रिटर्न निगेटिव रहा है. शेयर का 52-वीक हाई 340.75 रुपए का है, जोकि जनवरी 2023 में बना था. फिलहाल शेयर 262 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.