बाजार बंद होने से ठीक पहले Vedanta से जुड़ी एक अहम खबर आई है. कंपनी ने नए कारोबार में उतरने का ऐलान किया है. वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बुधवार को सालाना बैठक में कहा कि कंपनी चिप और डिस्प्ले बिजनेस में उतरेगी. यह ऐलान एक दिन पहले ही फॉक्सकॉन के साथ डील टूटने के हाद आई है. फॉक्सकॉन-वेदांता के बीच 19 अरब डॉलर की डील पिछले साल सितंबर में हुई थी.

नए कारोबार में उतरेगी Vedanta

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AGM में वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि कंपनी चिप और डिस्प्ले कारोबार में उतरेगी. हालांकि, नए कारोबार के लिए मंजूरी का इंतजार है. भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. कंपनी की योजना 170 करोड़ डॉलर कैपेक्स की है.  

फॉक्सकॉन-वेदांता की डील टूटी

भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर फॉक्सकॉन और वेदांता के बीच डील हुई थी. इस जॉइंट वेंचर के तहत सितंबर 2022 में साढ़े 19 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया गया था. लेकिन 11 जुलाई को डील रद्द हो गई. हालांकि, फॉक्सकॉन ने डील रद्द करने की वजह नहीं बताई है. 

चिप बनाने वाले टॉप 5 देश

1- जापान

2- ताइवान

3- अमेरिका

4- चीन

5- जर्मनी