Vedanta Dividend News: शेयर बाजार में रिकॉर्ड रैली देखने को मिल रही. इस तेजी में निवेशकों को धुआंधार रिटर्न मिल रहा. बाजार को लेकर आगे भी पॉजिटिव आउटलुक है. इस तेजी में चुनिंदा शेयरों में भी तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा, जोकि अलग-अलग खबरों और कॉरपोरेट ऐलानों के चलते फोकस में हैं. इस कड़ी में माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta Dividend) ने भी शामिल हैं. अनिल अग्रवाल की कंपनी ने 2023 में शेयरहोल्डर्स को 3 डिविडेंड दे चुकी है. 18 दिसंबर की बोर्ड मीटिंग में साल के चौथे डिविडेंड का ऐलान किया है. 

निवेशकों को मिलेगा 1100% डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में Vedanta ने कहा कि 18 दिसंबर को हुई बोर्ड मीटिंग में शेयरहोल्डर्स के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी. कंपनी FY23 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड के तहत 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 11 रुपए प्रति शेयर का ऐलान किया. यानी शेयरहोल्डर्स को 1100 फीसदी का मुनाफा होगा. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर तय किया गया है.  

2023 में Vedanta के डिविडेंड

कैलेंडर ईयर 2023 में वेदांता (Vedanta Dividend) ने इससे पहले 3 अंतरिम डिविडेंड दिए. इसके तहत 23 जनवरी, 2023 को 12.50 रुपए, 23 मार्च को 20.50 रुपए और 18 मई को 18.50 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. 

2023 में वेदांता का चौथा डिविडेंड

ऐलान तारीख      अंतरिम डिविडेंड (₹)

18 दिसंबर         11

18 मई              18.50

23 मार्च             20.50

23 जनवरी        12.50