Varun Beverages Share Price: मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (Varun Beverages Ltd) ने बड़ा बिजनेस अपडेट दिया है. पेप्सी इंडिया (Pepsi India) के बॉटलर वरुण बेवरेजेज ने घोषणा की कि वह दक्षिण अफ्रीका स्थित द बेवरेज कंपनी (BevCo) का 1,320 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी. इस खबर से बुधवार को शेयर में एक्शन दिखने को मिलेगा. मंगलवार (19 दिसंबर) को वरुण बेवरेजेज का शेयर 3.71 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. 1 साल में शेयर का रिटर्न करीब 70% रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (Varun Beverages Ltd) ने एक फाइलिंग में कहा, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आज हुई बैठक में दक्षिण अफ्रीका की The Beverage Company के साथ-साथ इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी (Bevco) द्वारा संचालित बिजनेस में 100% हिस्सेदारी हासिल करने पर विचार किया गया और फिर मंजूरी दे दी.

ये भी पढ़ें- आपके पास है Jindal Stainless का शेयर, ₹96 करोड़ में इस कंपनी का करेगी अधिग्रहण, 1 साल में दिया 156% रिटर्न

BevCo का बिजनेस

BevCo एक दक्षिण अफ्रीकी कंपनी है जो लाइसेंस प्राप्त पेप्सिको और खुद के ब्रांड वाले नॉन-अल्कोहल ड्रिंक्स का मैन्युफैक्चर और डिस्ट्रीब्यूशन करती है. पेप्सिको इंक (PepsiCo Inc) ने दक्षिण अफ्रीका, Lesotho और Eswatini में BevCo को फ्रैंचाइजी अधिकार प्रदान किए हैं. इसके अलावा, इसके पास नामीबिया और बोत्सवाना में डिस्ट्रीब्यूशन अधिकार हैं. फाइलिंग के अनुसार, FY23 में BevCo की सेल्स वॉल्यूम 117 मिलियन 8oz केस तक पहुंच गया. FY23 में, BevCo का नेट रेवेन्यू ZAR 3,615 मिलियन या 1,590 करोड़ रुपये था.

बता दें कि  Varun Beverages, यूनाइटेड स्टेट्स के बाहर पेप्सिको (PepsiCo's) की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है. VBL ने अधिग्रहण की घोषणा के बाद कहा, दक्षिण अफ्रीकी परिवारों की बढ़ती समृद्धि के परिणामस्वरूप शहरीकरण हुआ है, साथ ही लंबे वर्कडे और महिला उपभोक्ताओं की बढ़ती रुचि ने उद्योग में बढ़ोतरी में योगदान दिया है.

ये भी पढ़ें- आंवला, नींबू की खेती से कमाएं तगड़ा मुनाफा, सरकार दे रही ₹50 हजार

6 महीने में 45% रिटर्न

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड का शेयर (Varun Beverages Ltd) का रिटर्न शानदार रहा है. एक महीने में इसने 12% से ज्यादा रिटर्न दिया.  6 महीने में स्टॉक में 45 फीसदी का उछाल आया है. जनवरी से दिसंबर में अभी तक शेयर 76% से ज्यादा चढ़ा है. एक साल का रिटर्न 69 फीसदी रहा.