यूएस बेस्‍ड हाइलैंड सॉफ्टवेयर ने करीब 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान  किया है. कंपनी अपने कुल वर्कफोर्स में 20 फीसदी की कटौती करने जा रही है. हाइलैंड का राजरहाट, कोलकाता में डीएलएफ आईटी पार्क में एक रजिस्टर्ड ऑफिस है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाइलैंड के प्रेसिडेंट एंड सीईओ बिल प्रिमर के मुताबिक, वे ऑर्गनाइजेशन की रिस्‍ट्रक्‍चरिंग कर रहे हैं, मैनेजमेंट लेयर्स को हटा रहे हैं, टीम के आकार को समायोजित कर रहे हैं और विभागों और स्तरों पर जिम्मेदारियों को फिर से सौंप रहे हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, "ये बदलाव हमारी टीम के आकार को करीब 1,000 कर्मचारियों से कम कर देंगे, जो हमारी वर्कफोर्स का करीब 20 फीसदी है." यूएस के कर्मचारियों को इस सप्ताह एक ईमेल सूचना प्राप्त हुई, जिसमें उनकी स्थिति और अगले कदमों की रूपरेखा दी गई थी. 

सीईओ ने बताया कि जो लोग कंपनी छोड़ रहे हैं उन्हें एक ईमेल मिलेगी जिसमें जूम वेबिनार का आमंत्रण शामिल है. उस बैठक में, हम ऑफ बोर्डिंग प्रक्रिया की डीटेल देंगे, जिसमें सेपरेशन, स्वास्थ्य सेवा कवरेज और विस्थापन सेवाओं के बारे में जानकारी शामिल है. 

यूएस के बाहर, स्थानीय कानूनों और रिचुअल्‍स के चलते इस प्रक्रिया में ज्‍यादा समय लगेगा. हाइलैंड, कई प्रौद्योगिकी कंपनियों की तरह, ग्‍लोबल इकोनॉमिक हालात और बाजार में बदलाव को नेविगेट कर रहा है. प्रिमर ने कहा, "हम एक क्लाउड कंपनी में बदल रहे हैं, जो हमारे वर्तमान और भविष्य के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और कंटेंट सेवाओं के क्षेत्र में हमारी स्थिति को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है." उन्होंने कहा कि इस प्रयास के लिए लोगों और सिस्‍टम दोनों में पर्याप्त निवेश की जरूरत है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें