ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर अब आपके राशन का सामान आपके घर तक पहुंचा सकती है. कंपनी इस कारोबार में प्रवेश करने की तैयारी में है. उबर ने टैक्सी सेवा के बाद खाने-पीने से संबंधी सेवा Uber Eats की शुरुआत भारत में तीन साल पहले की थी, अब राशन की होम डिलीवरी सेवा शुरू करने वाली है. कंपनी यह सेवा अगले साल प्रायोगिक तौर पर शुरू करने की योजना बना रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कारोबार की चर्चा कुछ समय पहले उबर के वैश्विक सीईओ दारा खुशरोशाही ने लॉस एंजलिस में एक कार्यक्रम के दौरान की थी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कंपनी भारत और अन्य कई देशों में राशन की होम डिलीवरी सेवा शुरू करने पर काम रही है. बता दें, उबर के लिए अमेरिका के बाद भारत सबसे महत्वपूर्ण बाजार है. काफी समय से कंपनी इस सेवा के लिए प्रारूप तैयार करने में जुटी है और उम्मीद है अगले साल की पहली छमाही में इस सेवा की शुरुआत हो सकती है.

खाका हो रहा तैयार

बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक, कंपनी के एक सूत्र ने कहा कि अभी इस योजना का खाका तैयार हो रहा है, लेकिन अभी किसी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंचा जा सका है. कंपनी इस बात पर गौर कर रही है कि कौन राशन के सामान की आपूर्ति करा सकता है और स्थानीय मॉडल किस तरह का होगा. माना जा रहा है कि उबर इसमें बड़े रिटेलर को भी शामिल कर सकती है. विश्लेषकों के एक अनुमान के मुताबिक, ई-किराना क्षेत्र का बाजार वर्ष 2018 के अंत तक 28 अरब डॉलर का हो जाएगा. आपको बता दें, कई ई-कॉमर्स कंपनियां किराना खंड में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं और इसकी संभावनाएं भी तलाश रहे हैं. 

अन्य कंपनियों की है जोरदार तैयारी

अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस ई-किराना इस तरह के कारोबार के लिए काफी सक्रिय हो गई हैं. रिलायंस ई-कॉमर्स के देशभर में 8,000 स्टोर हैं और इनसे 30 लाख व्यापारी जुड़े हैं. अमेजन इंडिया इस साल के अंत में या अगले साल संपूर्ण फूड रेंज पेश करने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा माना जा रहा है कि फूड डिलिवरी करने वाली कंपनी स्विगी भी किराना डिलीवरी कारोबार में उतर सकती हैं.