Uber stake in Zomato News: ऑनलाइन कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर (UBER) फूड डिलीवरी करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो में अपनी समूची हिस्सेदारी 37.3 करोड़ डॉलर (2,939 करोड़ रुपये) में बेच सकती है. मर्चेंट बैंकिंग से जुड़े सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब जोमैटो (Zomato) का शेयर मंगलवार को बीएसई में लगभग 20 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 55.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया. घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने कहा कि बुधवार को संपन्न होने वाले इस बिक्री करार के लिए 48-54 रुपये प्रति शेयर के भाव की पेशकश की जा सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ष 2020 में उबर ईट्स की हिस्सेदारी से जुड़ा है मामला

सूत्रों ने बताया कि इस कीमत के निचले स्तर पर अगर हिस्सेदारी बिक्री होती है तो इस सौदे से जुटाई जाने वाली कुल राशि 2,939 करोड़ रुपये (37.3 करोड़ डॉलर) हो सकती है. बोफा सिक्योरिटीज इस समझौते को संपन्न कराने की प्रक्रिया में शामिल है. हालांकि उबर इंडिया के प्रवक्ता ने इस मामले पर फिलहाल कोई भी टिपण्णी देने से इनकार कर दिया है.

उबर (UBER) को वर्ष 2020 में अपने खाद्य कारोबार उबर ईट्स (UBER eats) की हिस्सेदारी जोमैटो को सौंपने पर यह हिस्सेदारी (uber stake in zomato) मिली थी. बाद में जोमैटो (Zomato Share price) शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई लेकिन उसका प्रदर्शन डांवाडोल ही रहा है.

Zomato का शेयर भाव ₹115 तक जा सकता है 

मॉर्गन स्‍टैनली ने जोमैटो के शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 80 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही के नतीजे अच्‍छे हैं. कंपनी के मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स की संख्‍या में अच्‍छी-खासी बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के एवरेज ऑर्डर वैल्‍यू (AOVs) में सुधार हो रहा है.