Uber Fare Hike: देश में तेल की बढ़ी हुई कीमतों के बीच अब लोगों के लिए उबर की सवारी भी महंगी होने जा रही है. कंपनी के सेंट्रल ऑपरेशन डायरेक्टर नीतीश भूषण ने कहा कि देश में कई शहरों में ईंधन की बढ़ती कीमतों के प्रभाव से ड्राइवरों को राहत देने के लिए कंपनी ने किराया में वृद्धि की है. 

ड्राइवर्स को मिलेगी राहत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूषण ने कहा कि ईंधन की बढ़ती कीमतों ने सभी को प्रभावित किया है, विशेष रूप से राइडशेयरिंग ड्राइवरों को ईंधन की कीमतों में तेजी का बहुत खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. परिषद के चालकों ने इसे कंपनी के लिए एक प्रमुख मुद्दा बताया था.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि हम हमेशा अपने ड्राइवरों (Uber Drivers) के लिए ड्राइविंग को एक आकर्षक ऑप्शन बनाने का प्रयास कर रहे हैं. और हाल ही में किराए में बढ़ोतरी (Uber Fare Hike) से उनकी प्रति ट्रिप आय में वृद्धि होगी.

सवारी लेने के पहले मालूम होगा डेस्टिनेशन

कंपनी ने बताया कि Uber अपने ड्राइवर्स और राइडर्स की समस्या का समाधान करने के लिए ड्राइवरों को सवारी स्वीकार करने के पहले ही डेस्टिनेशन दिखाना शुरू किया है, जिससे राइड कैंसिल करने की घटनाओं में कमी आए. इसके साथ ही ड्राइवर्स को पेमेंट का मोड भी पहले से पता होगा.

कैश या ऑनलाइन पेमेंट की समस्या को दूर करने के लिए कंपनी ने अपने ड्राइवर्स के लिए दैनिक वेतन प्रोसेस (Daily Pay Process) भी शुरू किया है.