Elon Musk ने रविवार को अपने Twitter 2.0- The Everything App का खुलासा करते हुए बताया कि प्लेटफॉर्म पर नए यूजर्स लगातार साइनअप कर रहे हैं और नए साइनअप्स का आंकड़ा अबतक सबसे ऊंचे लेवल पर है. उन्होंने कंपनी मीटिंग के दौरान शेयर की गई स्लाइड्स भी साझा कीं और कहा कि कंपनी अब एक्टिवली नए लोगों को रिक्रूट कर रही है. हालांकि, उनकी ये बात ट्विटर से पिछले कुछ हफ्तों में हुई फायरिंग और इस्तीफों के काफी उलट है. मस्क ने पिछले महीने कंपनी टेकओवर किया था, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर के आधे से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कंपनी की कुछ स्लाइड्स उन्होंने ट्विटर कर्मचारियों के साथ साझा किया और एक ट्वीट में कहा कि ग्लोबल लेवल के सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट ट्विटर से जुड़ रहे हैं. इस स्लाइड में दुनिया के सबसे अमीर आदमी मस्क ने बताया कि नेक्स्ट जेनरेशन का ट्विटर एंटरटेनमेंट और वीडियो के तौर पर एडवर्टीजमेंट पर ध्यान केंद्रित करेगा. 

मस्क ने कहा, "हम भर्ती कर रहे हैं. एक्टिव यूजर मिनट अब तक के रिकॉर्ड हाई लेवल पर है और मॉनेटाइज्ड डेली एक्टिव यूजर एक चौथाई अरब अंक पार कर चुके हैं." उन्होंने कहा, "हेट स्पीच का असर कम हुआ है. रिपोर्ट किए गए इम्पर्सनेशन में बढ़ोतरी हुई और फिर गिरावट आई."  8 डॉलर में ब्लू बैज के साथ ट्विटर वेरिफिकेशन को फिर से लॉन्च करने के बाद, मस्क अब एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (डीएम) और लॉन्ग-फॉर्म ट्वीट्स को प्लेटफॉर्म पर लाएंगे. 

उन्होंने कहा कि लक्ष्य एक विश्वसनीय डिजिटल टाउन स्क्वायर तैयार करना है, जहां अलग-अलग विचारों की सहन किया जाता है, बशर्ते लोग कानून को न तोड़ें. उन्होंने जोर देकर कहा कि उदाहरण के लिए, हिंसा के लिए किसी भी उकसावे का परिणाम होगा कि उसका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा. 

मस्क ने पहले कहा था कि उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंच पर वापस बहाल कर दिया है, क्योंकि ट्रंप ने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया और माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच सभी के लिए निष्पक्ष होना चाहिए. एक पोल के आधार पर, ट्विटर के सीईओ ने 20 नवंबर को घोषणा की थी कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से फिर से जुड़ने की अनुमति दी गई है.

(IANS के इनपुट के साथ)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें