लॉकडाउन (Lockdown) के चलते कई देशों और कई कंपनियां में काम करने के तरीकों में बदलाव आया है. कुछ जगहों पर तो यह बदलाव स्थाई हो गया है. अब कई कंपनियां अपने कर्माचारियों को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करने के लिए कह रही  हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोविड -19 (Covid-19) से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग () ही है. इससे सबक लेते हुए ट्विटर (Twitter) ने अपने स्टाफ को हमेशा के लिए घर से काम करने का ऑप्शन दिया है. अब ट्विटर के कर्मचारी कोरोना काल के खत्म होने के बाद भी घर से काम कर सकेंगे.

ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को हमेशा के लिए घर से काम करने देने के लिए अधिकृत कर दिया है. इतना ही नहीं, इसके लिए उन्हें सामान्य कामकाजी दिन की तरह भुगतान किया जाएगा, जबकि वे अपने घरों में आराम से सोफे पर आराम से बैठ कर काम कर सकते हैं. 

यह नया ऑप्शन उन कर्मचारियों के लिए है, जिन्हें शरीर की कुछ कमियों के चलते ऑफिस आने में दिक्कत होती है. लेकिन अन्य कर्मचारियों के लिए ऑफिस आकर काम करने का ऑप्शन खुला हुआ है. 

कोरोना के चलते ट्विटर वर्क फ्रॉम होम मॉडल पर जाने वाली पहली कंपनियों में से एक थी.

ट्विटर ने कहा कि पिछले कुछ महीनों ने साबित कर दिया है कि यह मॉडल काम कर सकता है. इसलिए यदि हमारे कर्मचारी एक ऐसी भूमिका और स्थिति में हैं जो उन्हें घर से काम करने में सक्षम बनाता है और वे हमेशा के लिए ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं, तो हम ऐसा करेंगे.

ट्विटर ने कहा कि कार्यालय सितंबर से पहले नहीं खुलेंगे. जब हम कार्यालय खोलने का निर्णय लेंगे तो यह उस तरह से नहीं होगा जैसा पहले था. यह सावधानी से लिया जाएगा और धीरे-धीरे कार्यालय खोले जाएंगे.

कंपनी ने यह भी कहा है कि बहुत ही जरूरी कामों को छोड़कर सितंबर से पहले कोई कॉमर्शियल यात्रा नहीं होगी और कंपनी का कोई इवेंट भी नहीं होगा.20 में भी कंपनी इवेंट नहीं होगा.

इस कदम के साथ, ट्विटर, फेसबुक (Facebook) और अल्फाबेट (Google) के बाद ऐसी कंपनी बन गया है जिसने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है.

गूगल और फेसबुक ने भी अपने कर्मचारियों को इस साल के अंत तक घर पर रहने और काम करने की अनुमति देने का फैसला किया है. फेसबुक जुलाई में अपने कार्यालय खोलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

गूगल कर्मचारी जुलाई से शुरू होने वाले अपने कार्यालयों में आ सकेंगे, लेकिन ज्यादातर कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति होगी. वे पूरे साल घर से काम कर सकते हैं. गूगल की योजना 1 जून तक घर से काम करने की थी.

ई-कॉमर्स प्रमुख अमेजन इंडिया ने भी अपने कर्मचारियों को अक्टूबर तक घर से काम करने की अनुमति दे दी है.