बाजार बंद होने से पहले टाटा ग्रुप की रीटेल कंपनी ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट में 46% का बंपर उछाल
टाटा ग्रुप की रीटेल कंपनी Trent ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 46 फीसदी और तिमाही आधार पर 270 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
बाजार बंद होने से पहले टाटा ग्रुप (Tata Group) की रीटेल कंपनी ट्रेंट ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (Trent Q1 Results) का ऐलान किया है. पहली तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया. नेट प्रॉफिट 166.67 करोड़ रुपए का रहा. मार्च तिमाही में यह 44.95 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 114.93 करोड़ रुपए रहा था. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में करीब 46 फीसदी और तिमाही आधार पर 271% का उछाल आया है.
Trent Q1 Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडिटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 45.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 2628.4 करोड़ रुपए का रहा. मार्च तिमाही का रेवेन्यू 2182.75 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में यह 1803.15 करोड़ रुपए था. EBITDA में सालाना आधार पर 26 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 367.4 करोड़ रुपए का रहा. मार्जिन में गिरावट रही. यह 16.2 फीसदी से घटकर 14 फीसदी पर आ गया.
Trent EPS improved
EPS यानी अर्निंग पर शेयर में भी सुधार आया है. जून तिमाही में यह 4.88 रुपए का रहा. मार्च तिमाही में 1.52 रुपए और जून 2022 तिमाही में यह 3.67 रुपए का था. डेट टू इक्विटी रेशियो 1.95 फीसदी से घटकर 1.71 फीसदी पर आ गया.
Trent Profit Margin
जून तिमाही में ट्रेंट का ऑपरेटिंग मार्जिन 7.32 फीसदी रहा जो एक साल पहले 7.31 फीसदी था. प्रॉफिट मार्जिन 6.42 फीसदी रहा जो एक साल पहले 6.51 फीसदी था.
Trent Share Price
मजबूत नतीजों के बाद शेयर में तेजी है. यह शेयर 4 फीसदी के उछाल के साथ 1787 रुपए (Trent Share Price today) के स्तर पर है. इसने आज कारोबार के दौरान 1806 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया. इस स्टॉक में एक महीने में 5 फीसदी और तीन महीने में करीब 25 फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक 33 फीसदी का रिटर्न दिया है.