Trent Q1 Results: टाटा ग्रुप के रिटेल आर्म ट्रेंट ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का मुनाफा 135 फीसदी उछाल के साथ 391.2 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 166.6 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू में भी बड़ा उछाल आया है. यह 56 फीसदी के उछाल के साथ 4104 करोड़ रुपए रहा. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने एक साल में 240 फीसदी का रिटर्न दिया है. मजबूत रिजल्ट के बाद शेयर रॉकेट हो गया और यह 13 फीसदी के उछाल के साथ 6354 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.

Trent Results Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में ट्रेंड का PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 136% उछाल के साथ 501 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 4.88 रुपए से बढ़कर 11.04 रुपए पर पहुंच गया. मार्च तिमाही में यह 19.81 रुपए रहा था. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉपिट 66.7%  उछाल के साथ 612.6 करोड़ रुपए रहा.  EBITDA मार्जिन 14% से बढ़कर 15% रहा. FY20 की पहली तिमाही से अब तक बीते चार सालों में कंपनी का रेवेन्यू का औसत ग्रोथ 38% और प्रॉफिट बिफोर टैक्स का औसत ग्रोथ 49% रहा है.

जून तिमाही में 25 नए स्टोर्स खोले गए

Trent ने बताया कि जून तिमाही में उसने कुल 25 नए स्टोर खोले हैं. इसके साथ ही उसके कुल स्टोर्स की संख्या 823 पर पहुंच गई है. इसका प्रजेंस अब 178 शहरों में है. कंपनी ने बताया कि 30 जून 2024 के आधार पर इसके कुल 228 Westside, 559 Zudio और 36 लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट स्टोर्स हैं. इस तिमाही में 6 वेस्टसाइट, 16 जूडियो 12 नए शहरों में खोला गया. 

 

Trent Share Price History

Trent एक मल्टीबैगर स्टॉक है. दमदार नतीजों के बाद शेयर रॉकेट हो गया. दोपहर में 1.45 बजे खबर लिखे जाने के समय यह शेयर 12 फीसदी तक उछल चुका था. इंट्राडे में इसने 6343 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 110 फीसदी, एक साल में 250 फीसदी, दो साल में 380 फीसदी और तीन सालमें करीब 600 फीसदी का रिटर्न दिया है.