Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की रीटेल कंपनी ट्रेंट ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है जिसके बाद शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. ट्रेंड का नेट प्रॉफिट 138 फीसदी उछाल के साथ 370.6 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 50  फीसदी उछाल के साथ 3466 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर अपर सर्किट के साथ 3490 रुपए (Trent Share Price) के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है.

Trent Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 155 करोड़ रुपए से बढ़कर 370.6 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 50.5 फीसदी उछाल के साथ 3466.6 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 95 फीसदी उछाल के साथ 629 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 410 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 18.1 फीसदी रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 50 फीसदी उछाल के साथ 475 करोड़ रुपए रहा.

रीटेल स्टोर चलाती है Trent

Trent टाटा ग्रुप की रीटेल कंपनी है. यह कंपनी Westside, Zudio जैसे ब्रांड से रीटेल आउटलेट चलाती है. कंपनी खुद को फैशन के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में प्रजेंट करती है. इसके अलावा फूड, ग्रोसरी में भी कंपनी कारोबार करती है. वेस्टसाइड स्टोर पर आपको अपैरल, फुटवियर, एक्सेसरीज, कॉस्मेटिक, परफ्यूम, होम असेसरीज और गिफ्ट आइटम्स मिल जाएंगे.

Trent Share Price History

रिजल्ट के बाद शेयर में 15 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 3490 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. एक महीने में इस स्टॉक में 14 फीसदी, तीन महीने में 44 फीसदी, एक साल में 185 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल का रिटर्न 400 फीसदी से ज्यादा है.