Trent Limited Q4 Results, Final Dividend: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंड लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड की भी सौगात दी है. कंपनी ने 320 फीसदी डिविडेंड की घोषणा की है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 31 मार्च 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी के स्टोर पोर्टफोलियो में 232 वेस्टसाइड, 545 जूडियो और 34 अन्य लाइफस्टाइल स्टोर है. वहीं, चौथी तिमाही में कंपनी ने 65 शहरों में 12 वेस्टसाइड और 86 जूडियो के स्टोर्स खोले हैं.

Trent Limited Q4 Results, Dividend Details: 3.2 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेंट लिमिटेड ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक रुपए प्रति शेयर पर 3.2 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड (Trent Limited Dividend) को मंजूरी दे दी है. इस पर 113.76 करोड़ रुपए खर्च आएगा. फाइनल डिविवडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (Trent Limited Dividend Record Date) 22 मई 2024 तय की है. वहीं, 72वीं सालाना जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स से इसकी मंजूरी मिलेगी. मंजूरी मिलने के बाद 14 जून 2024 से फाइनल डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.  

Trent Limited Q4 Results: चौथी तिमाही में चार गुना बढ़ कंपनी का मुनाफा, अनुमान से कम रही आय

FY24 की चौथी तिमाही में ट्रेंट लिमिटेड को मुनाफे के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 105 करोड़ रुपए से बढ़कर 654 करोड़ (191 करोड़ रुपए का अनुमान) रुपए हो गया है. इसके अलावा चौथी तिमाही में आय 2077 करोड़ रुपए से बढ़कर 3187 करोड़ रुपए (YOY) हो गई है. हालांकि, ये अनुमान (3207 करोड़ रुपए) से कम रही है. कंपनी का एकमुश्त मुनाफा 543 करोड़ रुपए हो गया है. Q4 में कंपनी का कारोबारी मुनाफा 212 करोड़ रुपए से बढ़कर 477 करोड़ रुपए(YOY) रहा है. 

Trent Limited Q4 Results, Dividend: सालभर में शेयर ने निवेशकों को दिया 209% रिटर्न 

मार्च में खत्म हुई तिमाही में ट्रेंट लिमिटेड का मार्जिन 10.2 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी (YOY) रहा है. BSE में सोमवार को कंपनी का शेयर 0.97 फीसदी तक चढ़कर 4346.34 रुपए पर है. NSE में ट्रेंट लिमिटेड का शेयर 0.93 फीसदी चढ़कर 4,345 रुपए पर है. कंपनी का 52 वीक हाई 4515 रुपए और 52 वीक लो 1306 रुपए है. ट्रेंट लिमिटेड के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 208.92 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1.55 लाख करोड़ रुपए है.