Vikram S. Kirloskar demise: Toyota किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस. किर्लोस्‍कर (Vikram S Kirloskar) का हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 64 वर्ष के थे. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात उन्‍होंने आखिरी सांस ली. आज (बुधवार) को बेंगलुरू केहेब्बल श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार दोपहर एक बजे किया जाएगा. विक्रम किर्लोस्कर के परिवार में उनकी पत्नी गीतांजलि और बेटी मानसी किर्लोस्कर हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोयोटा किर्लोस्‍कर की ओर से जारी की गई बयान में कहा गया, वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर का असामयिक निधन हो गया. यह सूचना देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है. दुख की इस घड़ी में हम सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.'' 

कर्नाटक के सीएम ने जताया दुख

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विक्रम के निधन पर दुख जताया है. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा, ''भारत की ऑटोमोटिव इंडस्‍ट्री के दिग्गजों में से एक टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसीडेंट विक्रम किर्लोस्कर के दुखद और असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ है. उनकी आत्मा को शांति मिले. भगवान परिवार और दोस्तों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'

 

बॉयोकॉन की एग्‍जीक्‍यूटिव चेयरपर्सन किरन मजूमदार शॉ ने अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ ने कहा, ''विक्रम के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं. वह एक ऐसे प्रिय मित्र थे जिन्हें मैं बहुत याद करूंगी. मैं गीतांजलि मानसी और परिवार के दर्द और असहनीय दुख को साझा करती हूं.'' टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर (TKM) जापानी ऑटो कंपनी टोयोटा मोटर कंपनी और किर्लोस्‍कर ग्रुप का ज्‍वाइंट वेंचर है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें