पावर कंपनी के QIP पर पैसे लगाने की होड़, चार गुना ज्यादा मिली बोलियां, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर
Torrent Power QIP: टॉरेंट ग्रुप की कंपनी टॉरेंट पावर के 3500 करोड़ रुपए के QIP इश्यू को चार गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. 3500 करोड़ रुपए के QIP को मिली 14000 करोड़ की बोलियां मिली है.
Torrent Power QIP: टॉरेंट समूह की कंपनी टॉरेंट पावर के 3,500 करोड़ रुपये के पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) इश्यू को चार गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. कंपनी ने सोमवार को जारी किए एक बयान में कहा कि इश्यू को 3,500 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 14,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं. इश्यू को घरेलू म्यूचुअल फंड, वैश्विक निवेशकों और बीमा कंपनियों सहित निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.
Torrent Power QIP: दो दिसंबर से पांच दिसंबर तक खुला था कंपनी का QIP
टॉरेट पावर के इश्यू को मिला सब्सक्रिप्शन कंपनी की मजबूत बुनियाद और देश के बिजली क्षेत्र में मजबूत भरोसे को बताता है. यह इश्यू दो दिसंबर को खुला था और पांच दिसंबर को बंद हुआ. टॉरेंट ग्रुप के चेयरमैन समीर मेहता ने बयान में कहा, ‘‘क्यूआईपी को मिली मजबूत प्रतिक्रिया टॉरेंट की विकास रणनीति, निष्पादन क्षमताओं, परिचालन उत्कृष्टता और सर्वश्रेष्ठ पूंजी आवंटन में बाजार के भरोसे का प्रमाण है। यह पूंजी हमारे बही-खाते को मजबूत करेगी और हमारी विकास योजनाओं को गति देगी.’
Torrent Power QIP: कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेफरीज इंडिया, जेएम फाइेंशियल प्रमुख प्रबंधक
QIP के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लि., जेफरीज इंडिया प्राइवेट लि. और जेएम फाइनेंशियल प्रमुख प्रबंधक थे. कंपनी की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 4.6 गीगावाट (जीडब्ल्यूपी) है. इसमें 2.7 गीगावाट गैस आधारित क्षमता और 1.5 गीगावाट (जीडब्ल्यूपी) नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता शामिल है. टॉरेंट पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की कोष जुटाने वाली समिति ने दो दिसंबर को हुई अपनी बैठक में इश्यू खोलने को अधिकृत करने पर विचार किया और उसे मंजूरी दी.
Torrent Power QIP: इस साल 74.97% तक चढ़ चुका है कंपनी का शेयर
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान टॉरेंट पावर का शेयर BSE पर 4.05 अंक या 0.25% टूटकर 1645.55 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.02 % या 0.35 अंक चढ़कर 1,649 रुपए पर बंद हुआ. इस साल कंपनी के शेयर में 74.97% की तेजी आ चुकी है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,037 रुपए और 52 वीक लो 869 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 7.67% और पिछले एक साल में 74.38%
रिटर्न दिया है.
(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)