Titan Q2 Results 2023: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इस कड़ी में टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan Results) ने भी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 940 करोड़ रुपए का बंपर मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 857 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. अनुमान से बेहतर नतीजों के बाद BSE पर शेयर (Titan Share Price) में जोरदार तेजी है. भाव बढ़कर 3274 रुपए के आसपास पहुंच गया है. बता दें कि शेयर दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Jhujhunwala Portfolio Stock) में शामिल है. 

Titan Q2 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में टाइटन ने बताया कि Q2 में कंपनी की कुल 11660 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले कि समान तिमाही में 8730 करोड़ रुपए थी. इस दौरान कामकाजी मुनाफा 1234 करोड़ रुपए से बढ़कर 1355 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. जबकि सालाना आधार पर मार्जिन पर दबाव देखने को मिला. सितंबर तिमाही में मार्जिन 14.1% से घटकर 11.62% पर आ गई. मार्जिन 11.30% रहने का अनुमान था.

टॉप मैनेजमेंट ने क्या कहा?

टाइटन के मैनेजिंग डायरेक्टर सीके वेंकटरमण ने कहा कि सितंबर तिमाही में सभी कंज्युमर बिजनेस में हेल्दी ग्रोथ दर्ज की गई. इसमें वॉचेज और वीयरेबल्स कारोबार की आय 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की रही. ज्वैलरी बिजनेस में भी लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही, जिसकी बिक्री पिछले साल की तुलना में 27% ज्यादा रही. उन्होंने कहा कि कंपनी का फोकस मार्केट शेयर बढ़ाने पर है. फेस्टिव सीजन के चलते Q3 की शुरुआत अच्छी हुई है. उम्मीद है कि यही ग्रोथ पूरे फाइनेंशियल ईयर में जारी रहे.