टीटागढ़ रेल सिस्टम ने गुजरात मेट्रो के साथ किया 847 करोड़ रुपये का समझौता
टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड ने सूरत मेट्रो रेल के पहले फेज के लिये 72 मेट्रो कोच के निर्माण को लेकर गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ 857 करोड़ रुपये का समझौता किया है. इस प्रोजेक्ट में 38 स्टेशनों के साथ कुल 40.45 किलोमीटर लंबे दो गलियारे शामिल हैं जिसकी लागत करीब 12000 करोड़ रुपये से ज्यादा की है.
टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ 857 करोड़ रुपये का समझौता किया है. यह करार सूरत मेट्रो रेल के पहले फेज के लिये 72 मेट्रो कोच के निर्माण को लेकर है. इस प्रोजेक्ट की ऑर्डर वेल्यू करीबन 857 करोड़ रुपये है. आपको बता दें कि टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड को पहले टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.
कब तक बनकर तैयार होगा ये प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट की शुरूआत कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने के 76 हफ्तों के बाद होगी और प्रोजेक्ट 132 हफ्तों में पूरा होने की संभावना है. सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 38 स्टेशनों के साथ कुल 40.45 किलोमीटर लंबे दो गलियारे शामिल हैं और इसकी अनुमानित लागत 12,020 करोड़ रुपये है.
कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट ने कहा, टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड (TRSL) ने अगले कुछ वर्षों में लगभग 650 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर पर अपनी कैपेसिटी का विस्तार करने का फैसला किया है, जिसमें से एक बड़ी राशि पहले ही निवेश की जा चुकी है और इसका पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है.
अहमदाबाद मेट्रो
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले भी कुछ महीने पहले टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड को अहमदाबाद मेट्रो के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, परीक्षण, कमीशनिंग के लिए गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) से 350 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था.
यह कंपनी रेलवे वैगनों और पेसेंजर डिब्बों की निर्माता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:43 PM IST