Thugs of Hindostan Box Office Collection : आमिर खान की फिल्म ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, इन हिंदी फिल्मों को छोड़ा पीछे
आमिर खान, कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज अभिनेताओं वाली फिल्म Thugs of Hindostan को भले ही क्रिटिक्स की अंडररेटिंग मिली हो लेकिन कमाई के मामले में इसने सभी हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
आमिर खान, कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज अभिनेताओं वाली फिल्म Thugs of Hindostan को भले ही क्रिटिक्स की अंडररेटिंग मिली हो लेकिन कमाई के मामले में इसने सभी हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. Thugs of Hindostan ने पहले ही दिन 52.25 करोड़ का बिजनेस किया है.
2018 में इन फिल्मों ने की पहले दिन जबरदस्त कमाई
साल 2018 में Thugs of Hindostan ने हिंदी, तमिल और तेलुगु में 52.25 करोड़ रुपये की कमाई पहले दिन की. वहीं संजू ने पहले दिन 34.75 करोड़, रेस 3 ने 29.17 करोड़, गोल्ड ने 25.25 करोड़ और बागी 2 ने 25.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई Thugs of Hindostan की रही
दिवाली के अवसर पर जितनी भी हिंदी फिल्में रिलीज हुई हैं उनमें पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म Thugs of Hindostan रही है. यश राज फिल्म्स के बैनर तले यह पहली ऐसी मूवी है जिसने पहले दिन सबसे अधिक कमाई की है. इससे पहले निम्नलिखित फिल्मों के नाम सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड रहा है.
हैप्पी न्यू ईयर
बॉलीवुड में पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की हैप्पी न्यू ईयर अभी तक टॉप पर है. इसने पहले ही दिन 44.97 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब सवान उठता है कि क्या आमिर खान बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में शाहरुख खान की इस फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे?
बाहुबली 2
एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित Baahubali 2 - The Conclusion के पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई 41 करोड़ रुपये थी. इस मूवी में प्रभास, राणा दग्गुबती और अनुष्का शेट्टी जैसे एक्टर्स थे. 2017 में पहले दिन की कमाई के मामले में यह फिल्म टॉप पर रही.
प्रेम रतन धन पायो
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी प्रेम रतन धन पायो फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 40.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म में सलमान खान और सोनम कपूर जैसे एक्ट्रेस ने काम किया था.
सुल्तान
आमिर खान की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया था.
धूम 3
आमिर खान की धूम 3 ने पहले दिन 36.22 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के निर्देशक भी यही हैं. अब सवाल उठता है कि क्या आचाय और आमिर खान मिलकर बॉक्स ऑफिस पर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे