Texmaco Rail Q4 Results: रोलिंग स्टॉक्स यानी बोगी बनाने वाली कंपनी टेक्समाको रेल ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट करीब ढ़ाई गुना बढ़कर 18.3 करोड़ रुपए से 45.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. रेवेन्यू 37% उछाल के साथ 835 करोड़ रुपए से 1146 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. मजबूत रिजल्ट के बाद शेयर रॉकेट हो गया और 7 फीसदी उछाल के साथ 190 रुपए (Texmaco Rail Share Price) तक पहुंच गया. इस मल्टीबैगर Railway Stock ने 1 साल में 240 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Texmaco Rail Q4 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक चौथी तिमाही में Texmaco Rail का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 45.25 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 18.27 करोड़ रुपए और दिसंबर तिमाही में 30.43 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू 1144.56 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 835.27 करोड़ रुपए और दिसंबर तिमाही में 896.43 करोड़ रुपए था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 55 करोड़ रुपए से बढ़कर 85 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 6.6% से बढ़कर  7.4% पर पहुंच गया. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 1.32 रुपए रही जो एक साल पहले 57 पैसे और दिसंबर तिमाही में 92 पैसे थी.

Texmaco Rail Dividend Details

Texmaco Rail  ने शेयर होल्डर्स के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 50 फीसदी यानी हर शेयर पर 50 पैसे के डिविडेंड का ऐलान किया गया है. AGM के 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. फिलहाल रिकॉर्ड डेट को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है.

Texmaco Rail क्या करती है?

टेक्समाको रेल रेलवे के लिए बोगी मुख्य रूप से बनाती है. इसके अलावा इसका बिजनेस रेलवे, ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रिकल्स में इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी है. यह रेलवे के लिए EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पूरा करती है.

Texmaco Rail Share Price History

Texmaco Rail एक मल्टीबैगर स्टॉक है. रिजल्ट के बाद शेयर में करीब 7 फीसदी तक की तेजी आई और यह 190 रुपए के स्तर तक पहुंच गया. 2 फरवरी 2024 को इस स्टॉक ने 232 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 2.8 लाख रीटेल निवेशकों ने इस स्टॉक में पैसा लगाया है. पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी, एक महीने में 12 फीसदी, इस साल अब तक करीब 8 फीसदी, छह महीने में 36 फीसदी, एक साल में करीब 240 फीसदी और दो साल में 315 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.