TD Power Systems Share: बाजार में रैली के बीच जेनरेटर्स और मोटर्स बनाने वाली कंपनी टीडी पावर सिस्टम्स (TD Power Systems) को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, टीडी पावर सिस्टम्स को एक प्रमुख अमेरिकी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स से गैस टरबाइन जनरेटर के लिए 92.8 लाख डॉलर का ठेका मिला है. इस खबर के शेयर में तेज उछाल आया और NSE पर यह 4 फीसदी चढ़कर 376.35 के स्तर पर पहुंच गया.

TD Power Systems Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि इन जनरेटर का इस्तेमाल मुख्य रूप से अमेरिका में ‘फ्रैकिंग वेल’ में, अमेरिका में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्वर कंपनियों के लिए पावर सप्लाई और ‘बैकअप’ के लिए और अन्य एप्लीकेशंस में किया जाएगा. इनकी सप्लाई जनवरी 2025 से अगस्त 2025 के बीच की जाएगी.

टीडी पावर सिस्टम्स (TD Power Systems) के अनुसार, हम पुष्टि करते हैं कि किसी भी प्रवर्तक/प्रवर्तक समूह/समूह कंपनी का उस इकाई में कोई हित नहीं है जिसने ठेका दिया है. यह ठेका एक अंतरराष्ट्रीय इकाई द्वारा दिया गया है और यह संबंधित पक्ष लेनदेन के दायरे में नहीं आता है.

TD Power Systems Share History

कंपनी के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक महीने में यह 10 फीसदी और 3 महीने में 20 फीसदी तक चढ़ा है. बीते 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 37 फीसदी और बीते एक साल में 48 फीसदी रहा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 397.50 है, जो इसने 18 जून 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 226.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 5,764.74 करोड़ रुपये है.