TCS Share Buyback: निवेशकों के लिए टाटा ग्रुप स्टॉक में कमाई का मौका, IT कंपनी ₹540 प्रीमियम पर करेगी शेयर बायबैक
TCS Share Buyback: एक्सचेंज फाइलिंग में TCS ने बताया कि कंपनी शेयर बायबैक करेगी. इसके तहत 4150 रुपए के भाव पर 4.09 करोड़ शेयर खरीदे जाएंगे. शेयर बायबैक साइज 17000 करोड़ रुपए का है.
TCS Share Buyback: टाटा ग्रुप की IT कंपनी TCS ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने 1 रुपए के फेसवैल्यू पर 900% के डिविडेंड का ऐलान किया है. यानी प्रति शेयर 9 रुपए डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके साथ बोर्ड ने शेयर बायबैक को भी मंजूरी दी है. इसके तहत 4 करोड़ से ज्यादा शेयरों का बायबैक होगा. इसके लिए कंपनी ने प्राइस भी फिक्स किया है.
प्रीमियम पर होगा बायबैक
एक्सचेंज फाइलिंग में TCS ने बताया कि कंपनी शेयर बायबैक करेगी. इसके तहत 4150 रुपए के भाव पर 4.09 करोड़ शेयर खरीदे जाएंगे. शेयर बायबैक साइज 17000 करोड़ रुपए का है. यह बायबैक प्राइस शेयर के 11 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद के भाव से 13 फीसदी ज्यादा है. TCS कुल 1.12 फीसदी इक्विटी का बायबैक कर रही है. बायबैक के लिए टेंडर रूट को अपनाया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं हुआ है.
TCS: 5 साल में शेयर बायबैक
बायबैक का ऐलान बायबैक साइज (₹Cr) % of Equity
11 Oct 2023 17000 1.12%
7 Jan 2022 18000 1.08%
5 Oct 2020 16000 1.42%
12 June 2018 16000 1.99%
16 Feb 2017 16000 2.85%
TCS: 5 साल में शेयर बायबैक
बायबैक का ऐलान बायबैक प्राइस (₹) बायबैक प्रीमियम
11 Oct 2023 4150 13%
7th Jan 2022 4500 16.8%
5 Oct 2020 3000 18.9%
12 June 2018 2100 20.3%
16 Feb 2017 2850 18.8%
TCS: 900% का डिविडेंड
TCS ने तिमाही नतीजों में शेयरधारकों को 9 रुपए प्रति इक्विटी शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से प्रति शेयर 900 फीसदी की इनकम होगी. कंपनी दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 7 नवंबर 2023 को करेगी. इसके लिए 19 अक्टूबर 2023 रिकॉर्ड डेट है.
TCS Q2 Results (कंसो)
Q2FY24 Q1FY24 %QOQ
Rev 59692 CR VS 59381 CR, UP 0.5% (60200 est)
$Rev 721 CR VS 722.6 CR, DN -0.2% (729.5 est)
EBIT 14483 CR VS 13755 CR, UP 5.3% (14500 est)
Margin 24.3% VS 23.2% (24.1% est)
PAT 11342 CR VS 11074 CR, UP 2.4% (11350 est)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें