TCS Q4 Dividend: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजे के साथ कंपनी ने निवेशकों के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, TCS ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए  निवेशकों को 2800 फीसदी फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की.

TCS Dividend 2024

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपबल्ध जानकारी के मुताबिक, आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) के बोर्ड ने नतीजे के साथ निवेशकों को फाइनल डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 28 रुपये (2800 फीसदी) प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) देने की घोषणा की. फाइनल डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं की गई है. फाइनल डिविडेंड का भुगतान कंपनी 29वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bonus Share: हर 1 शेयर पर 2 मुफ्त शेयर देगी ये कंपनी, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 6 महीने में दिया 370% रिटर्न

TCS Q4 Results

तिमाही आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफा 11058 करोड़ रुपए से बढ़कर 12434 करोड़ रुपए रही. कंसोलिडेटेड इनकम 6583 करोड़ रुपए से बढ़कर 61237 करोड़ रुपए रही. इंडियन बिजनेस का ग्रोथ 37.9% और यूके बिजनेस का ग्रोथ 6.2% रहा. Q4 में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 26.0% रहा और इसमें सालाना आधार पर 150 बेसिस प्वाइंट्स की तेजी दर्ज की गई.