TCS Q1 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विससेज (Tata Consultancy Servies) 12 जुलाई को वित्त वर्ष 2023-24 के पहले तिमाही का नतीजा जारी करेगी. बीएसई (BSE) फाइलिंग के मुताबिक, TCS नतीजे जारी करने के साथ डिविडेंड (Dividend) का भी ऐलान कर सकती है. बता दें कि TCS के साथ ही पहली तिमाही (Q1) के नतीजों की शुरुआत होगी.

मार्च तिमाही में तगड़ा मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में तगड़ा मुनाफा कमाया था. कंपनी का मुनाफा 11,392 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए प्रति शेयर 24 रुपये के डिविडेंड (Final Dividend) का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें- बारिश में इन फसलों को जलजमाव से बचाएं, मुनाफा बढ़ाएं

TCS ने मार्च तिमाही में 16.9% की सालाना आधार पर बढ़ोतरी के साथ 59,162 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया. कंपनी का मुनाफा 14.76% YoY बढ़कर 11,392 करोड़ रुपये रहा. 

इससे पहले कंपनी मार्च 2022 में 18,000 करोड़ रुपये के बायबैक (Share Buyback) की घोषणा की थी. कंपनी ने 4,500 रुपये के भाव पर बायबैक किया. वहीं, साल 2020 में कंपनी ने 16,000 करोड़ रुपये के बायबैक का ऐलान किया था. ये बायबैक 18 दिसंबर 2020 से एक जनवरी 2021 तक चला था. 

ये भी पढ़ें- बकरी की ये 3 नस्लें आपको बना देगी मालामाल, हर महीने मोटा मुनाफा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Business Idea: कमाल का बिजनेस! सिर्फ ₹2.15 लाख लगाएं, करोड़पति बन जाएं