TCS Q1 Results: आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. पहली तिमाही का रिजल्ट बाजार  के अनुमान से कमजोर रहा है. नेट प्रॉफिट 11074 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधआर पर इसमें गिरावट आई है. मार्च तिमाही में यह 11392 करोड़ रुपए रहा  था. Q1 में कंसोलिडेटेड इनकम 59381 करोड़ रुपए रही. अनुमान 59650 करोड़ रुपए का था. मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड इनकम 59162 करोड़ रुपए रही थी. इसमें मामूली गिरावट आई है. कंपनी ने प्रति शेयर 9 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

TCS Q1 Result Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिमाही आधार पर प्रदर्शन की तुलना करें तो  मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 11392 करोड़ रुपए था जो 2.8 फीसदी घटकर 11074 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 0.4 फीसदी उछाल के साथ 59162 करोड़ रुपए से बढ़ककर 59381 करोड़ रुपए रहा. EBIT 5.1 फीसदी गिरावट के साथ 14488 करोड़ रुपए से घटकर 13755 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में 130 बेसिस प्वाइंट्स की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. यह 24.50 फीसदी से घठतर 23.2 फीसदी रहा.

TCS Share Price

TCS का शेयर आज 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 3260 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 3575 रुपए और लो 2926 रुपए है. इस साल इस स्टॉक में कोई खास एक्शन नहीं दिखा है. एक हफ्ते में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. एक महीने में आधे फीसदी, तीन महीने में 0.6 फीसदी की तेजी आई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें