TCS Q1 Earnings: बाजार बंद होने के बाद आएंगे दिग्गज आईटी कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे, जानें अनुमान
TCS Q1 Earnings: आज दिग्गज आईटी कंपनी TCS (Tata Consultancy Services) के नतीजे आने वाले हैं. कंपनी बाजार बंद होने के बाद बताएगी कि FY-25 की उसकी पहली तिमाही कैसी रही है. लेकिन अगर अनुमानों को देखें तो कंपनी के लिए ये तिमाही अच्छी रहने वाली है.
TCS Q1 Earnings: कंपनियों के तिमाही नतीजों के सीजन की आज से आधिकारिक तौर पर शुरुआत हो जाएगी. आमतौर पर IT कंपनियों के नतीजों के साथ रिजल्ट सीजन शुरू होता है. आज दिग्गज आईटी कंपनी TCS (Tata Consultancy Services) के नतीजे आने वाले हैं. कंपनी बाजार बंद होने के बाद बताएगी कि FY-25 की उसकी पहली तिमाही कैसी रही है. लेकिन अगर अनुमानों को देखें तो कंपनी के लिए ये तिमाही अच्छी रहने वाली है. हालांकि, हो सकता है कि मार्जिन के मोर्चे से उतनी अच्छी खबर न आए.
TCS के नतीजों पर क्या हैं अनुमान?
अगर फाइनेंशियल्स पर नजर डालें तो कंपनी के रेवेन्यू में इस तिमाही में 1.6% की बढ़त की उम्मीद है. वही, विदेशी बिजनेस से आय में 1.4% की ग्रोथ संभव है. BSNL समेत अन्य डील्स में रैंप-अप होने से आय में उछाल दर्ज हो सकता है. लेकिन वेतन खर्च बढ़ने से मार्जिन पर असर का अनुमान लगाया जा रहा है. BFSI वर्टिकल, डील विन और मांग के आउटलुक पर नजर रहेगी.
TCS Share Price Details
TCS Stock Price की बात करें तो गुरुवार को आईटी कंपनी का शेयर सुबह टॉप गेनर्स में से था. शेयर कल 3,909 पर बंद हुआ था और आज इंट्राडे में 3,973 रुपये पर गया था. लेकिन फिर ये फ्लैट ट्रेड कर रहा था. पिछले 5 दिनों में शेयर 2 फीसदी से ज्यादा गिरा है. वहीं पिछले 1 महीने में इसमें डेढ़ पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है और 6 महीनों में ये ढाई पर्सेंट चढ़ा है.
FY24-Q4 VS FY25-Q1
अगर TCS के पहली तिमाही के अनुमान की तुलना पिछली तिमाही यानी वित्तवर्ष-24 की चौथी तिमाही के वास्तविक नतीजों से करें तो आपको काफी जानकारी मिल जाएगी.
TCS (conso) (qoq)~11 July
Q1FY25 Q4FY24 %QOQ
Rev 62280 CR VS 61237 CR, UP +1.7%
$Rev 746.3 CR VS 736.3 CR, UP +1.4%
EBIT 15280 CR VS 15918 CR, DOWN -4.0%
Margin 24.5% VS 26.0%
PAT 12050 CR VS 12434 CR, DOWN -3.1%