TCS ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़ा, फिर बनी नंबर वन
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में बुधवार को आयी तेजी के बाद कंपनी एक बार फिर बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में बुधवार को आयी तेजी के बाद कंपनी एक बार फिर बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई. इससे पहले 16 नवंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस को पीछे छोड़ते हुए सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी थी.
बुधवार को बीएसई का कारोबार बंद होने के समय टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7,41,677.60 करोड़ रुपये हो गया, जो आरआईएल के 7,26,553.27 करोड़ रुपये से 15,124.33 करोड़ रुपये ज्यादा है.
टीसीएस में उछाल
बंबई शेयर बाजार में टीसीएस का शेयर आज 4.67 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,976.55 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान एक समय यह 4.96 फीसद उछाल के साथ 1,982.15 रुपये पर पहुंच गया. दूसरी ओर आरआईएल के शेयर 1.66 प्रतिशत उछाल के साथ 1,146.25 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के समय एक बार यह 2.67 फीसदी उछाल के साथ 1,157.70 रुपये पर पहुंच गया था.
पिछले कुछ महीने से बाजार पूंजीकरण के लिहाज से पहले स्थान पर रहने के लिये टीसीएस और आरआईएल के बीच लगातार प्रतिस्पर्धा बनी हुई है. उल्लेखनीय है कि बाजार में शेयर मूल्य में बदलाव के साथ ही कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दैनिक रूप से बदलता है.