Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज  ने Q1 रिजल्ट के साथ में बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 1000 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड दिया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट भी फिक्स कर दिया गया है. यह शेयर मामूली तेजी के साथ 3922 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

TCS Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 1000 फीसदी यानी प्रति शेयर 10 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.  वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यह पहला डिविडेंड है. कंपनी ने 20 जुलाई को रिकॉर्ड डेट और 5 अगस्त को पेमेंट डेट फिक्स किया है.

TCS Q1 Results

 TCS (Tata Consultancy Results) ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी की आय और नेट प्रॉफिट अनुमान से थोड़ी कम रही है. वहीं, EBIT में भी गिरावट दर्ज हुई है. कंपनी का EBIT 3% गिरा है. पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही में ये 15,918 करोड़ था, जो गिरकर 15,442 करोड़ पर आ गया है. TCS ने 10 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है. 

TCS Result Updates

TCS की आय तिमाही दर तिमाही आधार पर 2.2% बढ़ी है. Q4FY24 के 61,237 करोड़ मुकाबले पहली तिमाही में ये 62,613 करोड़ पर रही है. अनुमान 62,280 करोड़ का था. EBIT पर अनुमान 15,280 करोड़ का था तो ये Q4FY24 में 3% गिरकर 15,442 पर आया है. मार्जिन में भी गिरावट है. Q4FY24 में ये 26% पर था, जोकि अब घटकर 24.7% पर आया है. अनुमान 24.5% का था. कंपनी का PAT यानी नेट प्रॉफिट 12,040 करोड़ रहा है, जोकि Q4FY24 के 12,434 करोड़ से 3% घटा है. अनुमान 12,050 करोड़ का लगाया गया था.